फर्रुखाबाद: जिले के शिवालयों में महाशिवरात्रि का महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. जिले में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. भक्तों ने भगवान भोलेनाथ पर बेलपत्र, धतूरा, मिष्ठान व पुष्प आदि चढ़ाकर मन्नतें मांगी. जिले भर के शिवालय और मंदिर बम भोले के जयकारों से गूंज उठे. मंदिरों में श्रद्धालुओं की कतारें सुबह से ही लगी रहीं. रंग-बिरंगे फूलों से शिवालय और मंदिर भव्य रूप से सजाए गए हैं.
बारिश की बूंदा-बांदी के बीच श्रद्धालुओं ने महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया. शहर के पाण्डेश्वर नाथ मंदिर में लाखों की तादात में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. इसके अलावा कोतवालेश्वेर मंदिर, तामेश्वर मंदिर, रामेश्वर मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, मोटेमहादेव मंदिर, द्वादस ज्योतिर्लिंग कोटपार्चा व पण्डाबाग में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देर रात से ही आना शुरू हो गई थी.
श्रद्धालुओं ने मंदिर में भगवान भोलेनाथ का गंगाजल, दूध, दही, शहद, मेवा के साथ अभिषेक किया. साथ ही बेलपत्र, धतूरा, मिष्ठान व पुष्प आदि चढ़ाकर भक्तों ने मन्नतें मांगी. इस मौके पर मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया. जिले के सभी शिवालय भगवान भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठे.
जगह-जगह बेरीकेटिंग की व्यवस्था
भोर से ही भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें लगी हुई हैं. सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने महिलाओं व पुरुषों की अलग-अलग लाइनें लगवाकर श्रद्धालुओं को भगवान भोलेनाथ के दर्शन कराए. लाइन में लगे श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. जगह-जगह बेरीकेटिंग की व्यवस्था की गई थी.
इसे भी पढ़ें-फर्रुखाबादः कांवरियों से भरी पिकअप पलटी, 2 की मौत, कई घायल