फर्रुखाबाद: जनपद में बिजली के पोल पर चढ़कर बिजली की लाइन ठीक कर रहे लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई. इसके बाद परिजनों सहित ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और साथ ही सब स्टेशन के एसएसओ पर लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
जानकारी के मुताबिक लाइनमैन हनुमान थाना मेरापुर के साहबगंज स्थित विद्युत सब स्टेशन का कर्मचारी था. वह सोमवार सुबह अपने साथी कर्मचारी रवि के साथ मेरापुर के ग्राम नगला खोटा क्षेत्र में बिजली के टूटे तार को जोड़ने का काम कर रहा था. तभी अचानक विद्युत लाइन चालू हो जाने से लाइनमैन हनुमान की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लाइनमैन की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर जाम लगा दिया. इस दौरान परिजनों का आरोप है कि सब स्टेशन के एसएसओ द्वारा बिना बताए विद्युत लाइन चालू कर दी गई, जिससे हनुमान की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें- फर्रुखाबाद में सिर्फ 8 उम्मीदवार ही बचा सके जमानत, बीजेपी को मिला बहुमत...
वहीं, मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम कायमगंज मौके पर पहुंचे और गुस्साए परिजनों को समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन वह नहीं माने और डीएम को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे. इसके साथ ही परिजनों ने कहा कि जब तक आरोपी एसएसओ को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. तब तक धरना प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा. जबकि एसडीएम गौरव शुक्ला ने बताया की मामले की जांच की जा रही है. लाइनमैन की काम के दौरान मौत हुई. इसके चलते विभाग की तरफ से पीड़ित परिजनों को सहायता राशि दी गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप