फर्रुखाबादः जिले में एक सिपाही ने एक प्रेसवाले और उसके परिजनों पर पिटाई करने का आरोप लगाया है. मामला फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन का है. कमालगंज थाने में तैनात सिपाही दिलीप कुमार की दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से सिपाही घायल हो गया. उसका मेडिकल परीक्षण कमालगंज स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ.
जानिए पूरा घटनाक्रम
कमालगंज थाने में तैनात सिपाही दिलीप कुमार पुलिस लाइन में निवास करता है. सोमवार रात सिपाही जब अपनी ड्यूटी पर जाने को तैयार हो रहा था, तब सामने प्रेस वाले की दुकान पर कपड़े लेने गया. वहां विवाद होने पर प्रेस वाले व उसके परिजनों ने सिपाही की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से सिपाही घायल हो गया. घायल सिपाही का मेडिकल परीक्षण कराया गया. इसके बाद सिपाही ड्यूटी पर चला गया. बाद में उसने शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी सिपाही की पिटाई के मामले को आपसी मामला बताकर जांच की बात कह रहे हैं. वहीं आरोपी प्रेसवाला फरार है. वहीं एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि मामला संज्ञान में है. जांच सीओ अमृतपुर को दी गई है.