ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में अंतरराज्यीय जहरखुरानी गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, 3 पैकेट नशीला बिस्कुट बरामद - फर्रुखाबाद पुलिस लाइन

फर्रुखाबाद पुलिस टीम और एसओजी टीम ने अंतरराज्यीय जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 नशीले बिस्कुट के पैकेट को भी बरामद किया है.

फर्रुखाबाद पुलिस लाइन
फर्रुखाबाद पुलिस लाइन
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 10:55 PM IST

फर्रुखाबाद: थाना कादरी गेट पुलिस ने शनिवार को अंतरराज्यीय जहरखुरानी गिरोह 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 मोबाइल फोन, 3 नशीले बिस्कुट के पैकेट, नशीले पदार्थ की शीशी, नशीली टेबलेटों के 4 पत्ते और 2 ब्लेड बरामद किया है.


एसपी अशोक कुमार मीणा ने पुलिस लाइन सभागार में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कादरी गेट थाना पुलिस ने मैनपुरी के ग्राम बैरागपुर निवासी नरेंद्र शाक्य एवं अलीगढ़ के महावीर नगर निवासी सतीश शर्मा को गिरफ्तार किया है. संतोष शर्मा एवं नगेंद्र शाक्य अंतरराज्यीय जहरखुरानी गिरोह के 25-25 हजार के इनामी सदस्य हैं. थाना कादरी गेट पुलिस, एसओजी टीम व सर्विलांस टीम ने इन्हें गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि थाना शमशाबाद के मोहल्ला चौखंडा निवासी प्रदीप त्रिपाठी की पत्नी ने शनिवार को पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने नशीला पदार्थ खिलाकर 3 बैग, 5 हजार रुपये, झुमका, दो सोने की अंगूठी लूट ली गई. वहीं, 25 फरवरी को ग्राम फरीदपुर निवासी राजेंद्र सिंह ने भी अपने बेटे को नशीली चाय पिलाकर 13 हजार रुपये निकालने की रिपोर्ट लिखाई थी. थाना नवाबगंज के ग्राम कुतुबुद्दीनपुर निवासी रिंकू ने कोल्ड ड्रिंक में नशील पदार्थ पिलाकर 17 हजार रुपए व मोबाइल फोन लूटने का मामला थाना नवाबगंज में दर्ज कराया था.

एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया इस गिरोह के सदस्य वाहनों में सवार होकर यात्रियों से दोस्ती करते हैं. इसके बाद मौका मिलते ही उन्हें नशीला बिस्कुट खिलाकर बेहोश कर उनका सामान लेकर गायब हो जाते हैं. पुलिस ने इस गिरोह के 3 सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर चुकी है. इसके साथ ही इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढे़ें- Firing In Farrukhabad : रंजिश में दबंगों ने युवक को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी

फर्रुखाबाद: थाना कादरी गेट पुलिस ने शनिवार को अंतरराज्यीय जहरखुरानी गिरोह 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 मोबाइल फोन, 3 नशीले बिस्कुट के पैकेट, नशीले पदार्थ की शीशी, नशीली टेबलेटों के 4 पत्ते और 2 ब्लेड बरामद किया है.


एसपी अशोक कुमार मीणा ने पुलिस लाइन सभागार में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कादरी गेट थाना पुलिस ने मैनपुरी के ग्राम बैरागपुर निवासी नरेंद्र शाक्य एवं अलीगढ़ के महावीर नगर निवासी सतीश शर्मा को गिरफ्तार किया है. संतोष शर्मा एवं नगेंद्र शाक्य अंतरराज्यीय जहरखुरानी गिरोह के 25-25 हजार के इनामी सदस्य हैं. थाना कादरी गेट पुलिस, एसओजी टीम व सर्विलांस टीम ने इन्हें गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि थाना शमशाबाद के मोहल्ला चौखंडा निवासी प्रदीप त्रिपाठी की पत्नी ने शनिवार को पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने नशीला पदार्थ खिलाकर 3 बैग, 5 हजार रुपये, झुमका, दो सोने की अंगूठी लूट ली गई. वहीं, 25 फरवरी को ग्राम फरीदपुर निवासी राजेंद्र सिंह ने भी अपने बेटे को नशीली चाय पिलाकर 13 हजार रुपये निकालने की रिपोर्ट लिखाई थी. थाना नवाबगंज के ग्राम कुतुबुद्दीनपुर निवासी रिंकू ने कोल्ड ड्रिंक में नशील पदार्थ पिलाकर 17 हजार रुपए व मोबाइल फोन लूटने का मामला थाना नवाबगंज में दर्ज कराया था.

एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया इस गिरोह के सदस्य वाहनों में सवार होकर यात्रियों से दोस्ती करते हैं. इसके बाद मौका मिलते ही उन्हें नशीला बिस्कुट खिलाकर बेहोश कर उनका सामान लेकर गायब हो जाते हैं. पुलिस ने इस गिरोह के 3 सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर चुकी है. इसके साथ ही इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढे़ें- Firing In Farrukhabad : रंजिश में दबंगों ने युवक को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.