ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में अवैध निर्माण पर गरजा बुलडोजर, कई दुकानें जमींदोज - फर्रुखाबाद ताजा खबर

फर्रुखाबाद में जिला प्रशासन का एक बार फिर से बुलडोजर अवैध निर्माण पर जमकर गरजा. जिला प्रशासन ने पीडब्ल्यूडी की जमीन पर बनी आधा दर्जन से अधिक अवैध दुकानों को जमींदोज कर दिया. जिला प्रशासन ने कई बार दूकान मालिकों को अवैध निर्माण हटाने के लिए कहा था, बावजुद इसके अवैध निर्माण नहीं हटाया गया था.

फर्रुखाबाद में अवैध निर्माण पर गरजा बुलडोजर
फर्रुखाबाद में अवैध निर्माण पर गरजा बुलडोजर
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 12:00 PM IST

फर्रुखाबाद: जिला प्रशासन का एक बार फिर से बुलडोजर अवैध निर्माण पर गरजा और पीडब्ल्यूडी की जमीन पर बनी आधा दर्जन से अधिक अवैध दुकानों को जिला प्रशासन ने जमींदोज कर दिया. जिला प्रशासन की तरफ से कई बार दुकानों को तोड़ने की सूचना देने के बाद भी जब दूकान मालिकों ने अतिक्रमण नहीं हटाया, तो फिर सभी दुकानों को जेसीबी की मदद से गिरा दिया गया.

अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
जिले के थाना नबाबगंज क्षेत्र के ग्राम शुकुरुल्लापुर में कई सालों से ग्रामीणों ने रोड किनारे अवैध रूप से पीडब्ल्यूडी की जमीन पर कई दुकानों का निर्माण करवा रखा था. ग्रामीणों के द्वारा बनाई गई दुकानें उस समय जिला प्रशासन की नजर में आ गई, जब शुकुरुल्लापुर रेलवे क्रासिंग पर बनने बाले ओवर ब्रिज निर्माण में सभी आधा दर्जन दुकानें बाधक बन रही थी. जिला प्रशासन ने कई बार दुकान मालिकों को अवैध निर्माण हटाने के लिए कहा, लेकिन दुकानदारों ने अवैध निर्माण नहीं हटाया. आखिरकार दुकानदारों के मनमाने रवैये के खिलाफ जिला प्रशासन ने सभी दुकानों को बुलडोजर की मदद से चंद घंटो में गिरा दिया. रोड किनारे अतिक्रमण हटाने के लिए एसडीएम कायमगंज ने बड़े पैमाने पर पुलिस व पीएसी की तैनाती की.

फर्रुखाबाद में अवैध निर्माण पर गरजा बुलडोजर

इसे भी पढ़ें-ओवरब्रिज के निर्माण में जर्जर हुई सड़क, राहगीर रहे भड़क

वहीं ग्रामीण दुकानों की जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. लेकिन मौके पर मौजूद एसडीएम ने साफ कहा है कि अवैध रूप से सरकारी जमीन पर दुकानें निर्माण होने के चलते मुआवजे का कोई प्रावधान नहीं है. फिलहाल ग्रामीण जिला प्रशासन के द्वारा गिराए गए अवैध निर्माण का विरोध करते रहे, लेकिन जिला प्रशासन ने सभी दुकानों को जमींदोज कर दिया.

बता दें कि गांव शुकुरुल्लापुर में ओवरब्रिज का निर्माण सेतु निगम द्वारा कराया जा रहा है. ओवरब्रिज के लिए अधिग्रहण की गई भूमि पर दुकानें बनी हुई हैं. दुकानों का कुछ हिस्सा पैमाइश के दौरान पीडब्ल्यूडी की जमीन पर पाया गया था. पीडब्ल्यूडी ने दुकानदारों तथा दुकान मालिकों को नोटिस जारी कर स्वयं अतिक्रमण हटा लेने के निर्देश दिए थे. दुकानदारों द्वारा निर्देशों का पालन न करने पर बुधवार सुबह पीडब्ल्यूडी के एई महिपाल सिंह, एसडीएम सुनील कुमार, तहसीलदार प्रदीप कुमार, सीओ राजवीर सिंह, थाना प्रभारी नवाबगंज अंकुश राघव व महिला थाना प्रभारी प्रतिभा बाजपेई पुलिस फोर्स व पीएसी के साथ बुलडोजर लेकर पहुंचे. अधिकारियों ने बुलडोजर से दुकानें तुड़वाना शुरू कर दिया.

फर्रुखाबाद: जिला प्रशासन का एक बार फिर से बुलडोजर अवैध निर्माण पर गरजा और पीडब्ल्यूडी की जमीन पर बनी आधा दर्जन से अधिक अवैध दुकानों को जिला प्रशासन ने जमींदोज कर दिया. जिला प्रशासन की तरफ से कई बार दुकानों को तोड़ने की सूचना देने के बाद भी जब दूकान मालिकों ने अतिक्रमण नहीं हटाया, तो फिर सभी दुकानों को जेसीबी की मदद से गिरा दिया गया.

अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
जिले के थाना नबाबगंज क्षेत्र के ग्राम शुकुरुल्लापुर में कई सालों से ग्रामीणों ने रोड किनारे अवैध रूप से पीडब्ल्यूडी की जमीन पर कई दुकानों का निर्माण करवा रखा था. ग्रामीणों के द्वारा बनाई गई दुकानें उस समय जिला प्रशासन की नजर में आ गई, जब शुकुरुल्लापुर रेलवे क्रासिंग पर बनने बाले ओवर ब्रिज निर्माण में सभी आधा दर्जन दुकानें बाधक बन रही थी. जिला प्रशासन ने कई बार दुकान मालिकों को अवैध निर्माण हटाने के लिए कहा, लेकिन दुकानदारों ने अवैध निर्माण नहीं हटाया. आखिरकार दुकानदारों के मनमाने रवैये के खिलाफ जिला प्रशासन ने सभी दुकानों को बुलडोजर की मदद से चंद घंटो में गिरा दिया. रोड किनारे अतिक्रमण हटाने के लिए एसडीएम कायमगंज ने बड़े पैमाने पर पुलिस व पीएसी की तैनाती की.

फर्रुखाबाद में अवैध निर्माण पर गरजा बुलडोजर

इसे भी पढ़ें-ओवरब्रिज के निर्माण में जर्जर हुई सड़क, राहगीर रहे भड़क

वहीं ग्रामीण दुकानों की जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. लेकिन मौके पर मौजूद एसडीएम ने साफ कहा है कि अवैध रूप से सरकारी जमीन पर दुकानें निर्माण होने के चलते मुआवजे का कोई प्रावधान नहीं है. फिलहाल ग्रामीण जिला प्रशासन के द्वारा गिराए गए अवैध निर्माण का विरोध करते रहे, लेकिन जिला प्रशासन ने सभी दुकानों को जमींदोज कर दिया.

बता दें कि गांव शुकुरुल्लापुर में ओवरब्रिज का निर्माण सेतु निगम द्वारा कराया जा रहा है. ओवरब्रिज के लिए अधिग्रहण की गई भूमि पर दुकानें बनी हुई हैं. दुकानों का कुछ हिस्सा पैमाइश के दौरान पीडब्ल्यूडी की जमीन पर पाया गया था. पीडब्ल्यूडी ने दुकानदारों तथा दुकान मालिकों को नोटिस जारी कर स्वयं अतिक्रमण हटा लेने के निर्देश दिए थे. दुकानदारों द्वारा निर्देशों का पालन न करने पर बुधवार सुबह पीडब्ल्यूडी के एई महिपाल सिंह, एसडीएम सुनील कुमार, तहसीलदार प्रदीप कुमार, सीओ राजवीर सिंह, थाना प्रभारी नवाबगंज अंकुश राघव व महिला थाना प्रभारी प्रतिभा बाजपेई पुलिस फोर्स व पीएसी के साथ बुलडोजर लेकर पहुंचे. अधिकारियों ने बुलडोजर से दुकानें तुड़वाना शुरू कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.