ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में एंबुलेंस कर्मियों ने की हड़ताल तो जाएगी नौकरी

फर्रुखाबाद जिले में अगर इस बार संविदा पर तैनात एंबुलेंस कर्मियों ने हड़ताल की तो उनकी नौकरी जाना तय माना जा रहा है. हड़ताल की भनक लगते ही इस बार स्वास्थ्य विभाग ने कर्मचारियों को हटाने का मन बना लिया है.

फर्रुखाबाद मुख्य चिकित्साधिकारी
फर्रुखाबाद मुख्य चिकित्साधिकारी
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 7:59 AM IST

फर्रुखाबादः जिले में हड़ताल की तो संविदा पर तैनात एंबुलेंस कर्मियों की नौकरी जाएगी. हर बार मांगों को लेकर संविदा कर्मचारी हड़ताल पर जाकर 108, 102 एंबुलेंस के पहिए जाम कर देते थे. जिससे मरीजों को परेशान होना पड़ता था. इस बार भी एंबुलेंस कर्मचारी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का मन बना रहे हैं. इसकी भनक स्वास्थ्य विभाग को लगी तो विभाग ने कर्मचारियों को हटाने का मन बना लिया है. मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसलिए एंबुलेंस कर्मचारियों की भर्ती किए जाने की रणनीति शुरू कर दी गई है.

हड़ताल पर जा सकते हैं एंबुलेंस कर्मचारी
दरअसल, फर्रुखाबाद में संचालित 102, 108 और एएलएस एंबुलेंस सेवा का संचालन जीवीके इएमआरआइ संस्था कर रही है. एंबुलेंस कर्मचारी संस्था से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर देते हैं, जिस कारण मरीजों को परेशान होना पड़ता है. अब फिर कुछ कर्मचारी हड़ताल पर जाने का मन बना रहे हैं. इसकी भनक जब शासन स्तर पर लगी तो जनपद स्तर पर एंबुलेंस सेवा बंद न हो इसकी तैयारी शुरू कर दी गई. विभाग ने पायलटों की भर्ती किए जाने का मन बना लिया है.

वैकल्पिक व्यवस्था के आदेश
माना जा रहा है कि अगर हड़ताल हुई तो तत्काल भर्ती कर लोगों के हाथ एंबुलेंस सौंप दी जाएगी. गौरतलब है कि संस्था ने शासन से अतिरिक्त धनराशि की मांग की थी, लेकिन मांग पूरी न होने पर एंबुलेंस सेवा बंद करने का नोटिस दिया था. जिस पर शासन वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी और सीएमओ फर्रुखाबाद स्तर पर व्यवस्था के आदेश दे चुका है.

यह भी पढ़ेंः-टीम इंडिया की इंग्लैंड पर शानदार जीत, 36 रन से हराकर 3-2 से सीरीज पर कब्जा

एंबुलेंस प्रभारी ने दी जानकारी
एंबुलेंस सेवा के जिला प्रभारी सौरव चौहान ने बताया कि कर्मचारी की हड़ताल पर जाने की जानकारी मिली है. लेकिन अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. अगर हड़ताल की गई तो नए सिरे से भर्ती की जाएगी.

फर्रुखाबादः जिले में हड़ताल की तो संविदा पर तैनात एंबुलेंस कर्मियों की नौकरी जाएगी. हर बार मांगों को लेकर संविदा कर्मचारी हड़ताल पर जाकर 108, 102 एंबुलेंस के पहिए जाम कर देते थे. जिससे मरीजों को परेशान होना पड़ता था. इस बार भी एंबुलेंस कर्मचारी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का मन बना रहे हैं. इसकी भनक स्वास्थ्य विभाग को लगी तो विभाग ने कर्मचारियों को हटाने का मन बना लिया है. मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसलिए एंबुलेंस कर्मचारियों की भर्ती किए जाने की रणनीति शुरू कर दी गई है.

हड़ताल पर जा सकते हैं एंबुलेंस कर्मचारी
दरअसल, फर्रुखाबाद में संचालित 102, 108 और एएलएस एंबुलेंस सेवा का संचालन जीवीके इएमआरआइ संस्था कर रही है. एंबुलेंस कर्मचारी संस्था से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर देते हैं, जिस कारण मरीजों को परेशान होना पड़ता है. अब फिर कुछ कर्मचारी हड़ताल पर जाने का मन बना रहे हैं. इसकी भनक जब शासन स्तर पर लगी तो जनपद स्तर पर एंबुलेंस सेवा बंद न हो इसकी तैयारी शुरू कर दी गई. विभाग ने पायलटों की भर्ती किए जाने का मन बना लिया है.

वैकल्पिक व्यवस्था के आदेश
माना जा रहा है कि अगर हड़ताल हुई तो तत्काल भर्ती कर लोगों के हाथ एंबुलेंस सौंप दी जाएगी. गौरतलब है कि संस्था ने शासन से अतिरिक्त धनराशि की मांग की थी, लेकिन मांग पूरी न होने पर एंबुलेंस सेवा बंद करने का नोटिस दिया था. जिस पर शासन वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी और सीएमओ फर्रुखाबाद स्तर पर व्यवस्था के आदेश दे चुका है.

यह भी पढ़ेंः-टीम इंडिया की इंग्लैंड पर शानदार जीत, 36 रन से हराकर 3-2 से सीरीज पर कब्जा

एंबुलेंस प्रभारी ने दी जानकारी
एंबुलेंस सेवा के जिला प्रभारी सौरव चौहान ने बताया कि कर्मचारी की हड़ताल पर जाने की जानकारी मिली है. लेकिन अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. अगर हड़ताल की गई तो नए सिरे से भर्ती की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.