फर्रुखाबाद: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने जिले में अलर्ट जारी कर दिया है. जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने लोगों से सतर्कता और सावधानी बरतने की अपील की है. कोरोना के संबंध में जानकारी एवं बाहर से आने वालों की सूचना देने के लिए कलक्ट्रेट मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. नियंत्रण कक्ष के लैंडलाइन नंबर 05692- 235423 या टोल फ्री नंबर 1077 पर कोई भी संपर्क कर सकता है.
जिलाधिकारी ने की बैठक
फतेहगढ़ स्थित सभागार में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में डीएम मानवेंद्र सिंह ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के संक्रमण को महामारी घोषित किया है. आम जनता के बीच इस महामारी से बचाव का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. हालांकि इस बीमारी से घबराने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि इसे लेकर सतर्क रहने की जरूरत है.
बनाया गया नियंत्रण कक्ष
जिला अस्पताल में संक्रमित व्यक्तियों के इलाज के लिए 13 आइसोलेशन बेड की व्यवस्था की गई है. कोरोना से बचाव के लिए चिकित्सीय टीम बनाई गई है. जिला स्तर पर कोविड-19 वायरस के लिए कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. नियंत्रण कक्ष का नोडल अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट को बनाया गया है.
हेल्पलाइन नंबर किया गया जारी
कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी व्यक्ति की सूचना लैंडलाइन नंबर 05692-235423 या टोल फ्री नंबर 1077 पर दिया जा सकता है. इसके अलावा सिटी मजिस्ट्रेट के नंबर 9454416453 और सीएमओ चंद्रशेखर के नंबर 9454455304 पर संपर्क किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें:- फर्रुखाबाद : कोरोना से बचाव के लिए सेंट्रल जेल के कैदी बना रहे मास्क