फर्रुखाबाद: जिले के एक गांव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किस्मत आजमाने उतरा प्रत्याशी जिंदगी की जंग हार गया. रविवार शाम ऑक्सीजन लेवल कम होने पर प्रधान पद के प्रत्याशी ने फतेहगढ़ स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक के भाई ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. प्रधान पद प्रत्याशी कोविड से पीड़ित थे.
इसे भी पढ़ें-देश में बढ़ते संक्रमण से दहशत में लोग, 24 घंटे में रिकॉर्ड 3.54 लाख केस
दरअसल, जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव भड़ोसा निवासी जलीस अहमद (70) प्रधान पद के लिए अपनी किस्मत आजमाने मैदान में उतरे थे. तीन दिन पूर्व तबीयत खराब होने पर उन्हें बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार को अस्पताल से छुट्टी होने पर वो घर आ गए. रविवार की सुबह फिर से उनकी तबीयत खराब हो गई. कोविड के लक्षण दिखने पर उन्हें जिला अस्पताल फतेहगढ़ स्थित कोविड L-2 अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-यूपी पंचायत चुनाव LIVE : पीलीभीत में बैलेट पेपर से चुनाव चिह्न गायब, रोका गया मतदान
मृतक के भाई निवर्तमान प्रधान सगीर अहमद ने बताया कि ऑक्सीजन लेवल कम होने पर रविवार रात करीब 8:30 बजे उनकी मौत हो गई. सगीर ने आरोप लगाया कि पर्याप्त ऑक्सीजन न मिलने से उनके भाई की मौत हुई है.