ETV Bharat / state

20.58 करोड़ रुपये से सुधरेगी फर्रुखाबाद की बिजली व्यवस्था - बिजली विभाग के लिए 20.85 करोड़ का बजट

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में बिजली व्यवस्था को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इस के लिए 20.85 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है.

फर्रुखाबाद की बिजली व्यवस्था
फर्रुखाबाद की बिजली व्यवस्था
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 1:10 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले के शहरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था बेहतर करने के लिए शासन ने 20.85 करोड़ की योजना को हरी झंडी देते हुए बजट उपलब्ध करा दिया है. योजना के तहत एक उपकेंद्र का निर्माण होगा. 10 किलोमीटर लंबी जर्जर लाइनें बदली जाएगी. 30 स्थानों पर नए ट्रांसफार्मर भी लगाए जाएंगे. इसके अलावा 8 किलोमीटर भूमिगत केबल भी डलवाई जाएगी.

शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अब बेहतर बिजली व्यवस्था मिलेगी. इसको लेकर एक उपकेंद्र का निर्माण होगा तो दो केंद्रों की क्षमता बढ़ाई जाएगी. सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने अधिशासी अभियंता शहरी राजेंद्र बहादुर यादव के साथ वार्ता में बताया कि शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए 20.85 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया था. जिसे शासन ने स्वीकृति मिल गई है. विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बजट भी स्वीकृत कर दिया है.

इसमें 250 केवीए के 12 और 100 केवीए के 18 ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे. पंचाल घाट कुटरा उपद्केंद्र की क्षमता 5 एमबीए के स्थान पर 10 एमबीए कर दी जाएगी. एक नया बिजली घर भी बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. 8 किलोमीटर भूमि का भूमिगत केबल भी डाली जाएगी. 2000 नए विद्युत पोल भी खरीद में रखे जाएंगे. 13 ट्रांसफार्मरों का फेंसिंग कार्य कराया जाएगा. सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने बताया कि क्षेत्र में फाल्ट की समस्या को देखते हुए 11 हजार केवीए की 10 किलोमीटर लंबी लाइनों के तार बदलने का काम कराया जाएगा.

रेटगंज में बिजली विभाग की कार्रवाई

जिले में बिजली विभाग की टीम ने बुधवार को शहर के मोहल्ला रेटगंज में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक मकान में अंडरग्राउंड केबल डालकर बिजली चोरी होती पाई गई. भवन के एक हॉल में 13 ई-रिक्शा की बैटरीयां चार्ज हो रही थीं. उपखंड अधिकारी ने सभी चार्जर और अन्य उपकरण सील करा दिए हैं. इसके साथ ही युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

फर्रुखाबाद: जिले के शहरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था बेहतर करने के लिए शासन ने 20.85 करोड़ की योजना को हरी झंडी देते हुए बजट उपलब्ध करा दिया है. योजना के तहत एक उपकेंद्र का निर्माण होगा. 10 किलोमीटर लंबी जर्जर लाइनें बदली जाएगी. 30 स्थानों पर नए ट्रांसफार्मर भी लगाए जाएंगे. इसके अलावा 8 किलोमीटर भूमिगत केबल भी डलवाई जाएगी.

शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अब बेहतर बिजली व्यवस्था मिलेगी. इसको लेकर एक उपकेंद्र का निर्माण होगा तो दो केंद्रों की क्षमता बढ़ाई जाएगी. सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने अधिशासी अभियंता शहरी राजेंद्र बहादुर यादव के साथ वार्ता में बताया कि शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए 20.85 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया था. जिसे शासन ने स्वीकृति मिल गई है. विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बजट भी स्वीकृत कर दिया है.

इसमें 250 केवीए के 12 और 100 केवीए के 18 ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे. पंचाल घाट कुटरा उपद्केंद्र की क्षमता 5 एमबीए के स्थान पर 10 एमबीए कर दी जाएगी. एक नया बिजली घर भी बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. 8 किलोमीटर भूमि का भूमिगत केबल भी डाली जाएगी. 2000 नए विद्युत पोल भी खरीद में रखे जाएंगे. 13 ट्रांसफार्मरों का फेंसिंग कार्य कराया जाएगा. सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने बताया कि क्षेत्र में फाल्ट की समस्या को देखते हुए 11 हजार केवीए की 10 किलोमीटर लंबी लाइनों के तार बदलने का काम कराया जाएगा.

रेटगंज में बिजली विभाग की कार्रवाई

जिले में बिजली विभाग की टीम ने बुधवार को शहर के मोहल्ला रेटगंज में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक मकान में अंडरग्राउंड केबल डालकर बिजली चोरी होती पाई गई. भवन के एक हॉल में 13 ई-रिक्शा की बैटरीयां चार्ज हो रही थीं. उपखंड अधिकारी ने सभी चार्जर और अन्य उपकरण सील करा दिए हैं. इसके साथ ही युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.