ETV Bharat / state

शादी से इनकार करने पर छात्रा को मारी थी गोली, पुलिस ने किया खुलासा - फर्रुखाबाद में हत्या

फर्रुखाबाद में छात्रा को गोली मारने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि, आरोपी युवक छात्रा से एक तरफा प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था. लेकिन, जब छात्रा ने इससे इनकार कर दिया तो आरोपी ने उसे गोली मार दी.

etv bharat
एक तरफ़ा प्रेम में छात्रा को गोली मारने वाला युवक गिरफ्तार.
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 4:01 PM IST

फर्रुखाबाद : जिले में छात्रा को गोली मारकर घायल करने वाले युवक को पुलिस ने शनिवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने हमले में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया गया है. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि छात्रा ने शादी करने से इनकार कर दिया था. इससे नाराज होकर युवक ने छात्रा को गोली मार दी थी.

फर्रुखाबाद शहर कोतवाली पुलिस ने जनपद एटा थाना बागवाला के गांव किलरमऊ निवासी सुनील वर्मा को दिल्ली के जहांगीरपुरी से गिरफ्तार कर लिया है. वह इन दिनों जहांगीरपुरी में ही रह रहा था. सुनील के खिलाफ पिछले दिनों बढ़पुर निवासी छात्रा को गोली मारकर घायल कर देने का मुकदमा दर्ज कराया गया था. गोली मारने के बाद वह मेरठ भी गया था. आरोपी सुनील के चेहरे पर घटना को लेकर कोई अफसोस नहीं था. गिरफ्तारी के बाद कोतवाली में भी वह अकड़कर बात करता रहा. दोपहर बाद उसे लोहिया अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया. इस दौरान उसने डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी से भी गलत व्यवहार किया और भिड़ने का प्रयास किया.

शादी से इनकार करने पर मारी गोली

मुकदमे की विवेचना कर रहे आवास विकास चौकी प्रभारी विशेष कुमार ने बताया कि सुनील की गिरफ्तारी मसेनी चौराहे से की गई है. छात्रा को गोली मारने में प्रयुक्त 315 बोर तमंचा और कारतूस का खोखा उसके पास से बरामद कर लिया है. आरोपी छात्रा का रिश्तेदार है. उसकी बात छात्रा से होती थी और वह उससे शादी करना चाहता था. लेकिन, छात्रा ने शादी से इनकार कर दिया. घटना के समय वह छात्रा से बात करने आया था. जब उसने बात करने से मना किया तो उसने गोली चला दी. विवेचक ने बताया कि मुकदमे में आरोपी रेस्टोरेंट मालिक गौरव यादव की भूमिका फिलहाल स्पष्ट नहीं हुई है. अभी जांच चल रही है.

फर्रुखाबाद : जिले में छात्रा को गोली मारकर घायल करने वाले युवक को पुलिस ने शनिवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने हमले में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया गया है. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि छात्रा ने शादी करने से इनकार कर दिया था. इससे नाराज होकर युवक ने छात्रा को गोली मार दी थी.

फर्रुखाबाद शहर कोतवाली पुलिस ने जनपद एटा थाना बागवाला के गांव किलरमऊ निवासी सुनील वर्मा को दिल्ली के जहांगीरपुरी से गिरफ्तार कर लिया है. वह इन दिनों जहांगीरपुरी में ही रह रहा था. सुनील के खिलाफ पिछले दिनों बढ़पुर निवासी छात्रा को गोली मारकर घायल कर देने का मुकदमा दर्ज कराया गया था. गोली मारने के बाद वह मेरठ भी गया था. आरोपी सुनील के चेहरे पर घटना को लेकर कोई अफसोस नहीं था. गिरफ्तारी के बाद कोतवाली में भी वह अकड़कर बात करता रहा. दोपहर बाद उसे लोहिया अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया. इस दौरान उसने डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी से भी गलत व्यवहार किया और भिड़ने का प्रयास किया.

शादी से इनकार करने पर मारी गोली

मुकदमे की विवेचना कर रहे आवास विकास चौकी प्रभारी विशेष कुमार ने बताया कि सुनील की गिरफ्तारी मसेनी चौराहे से की गई है. छात्रा को गोली मारने में प्रयुक्त 315 बोर तमंचा और कारतूस का खोखा उसके पास से बरामद कर लिया है. आरोपी छात्रा का रिश्तेदार है. उसकी बात छात्रा से होती थी और वह उससे शादी करना चाहता था. लेकिन, छात्रा ने शादी से इनकार कर दिया. घटना के समय वह छात्रा से बात करने आया था. जब उसने बात करने से मना किया तो उसने गोली चला दी. विवेचक ने बताया कि मुकदमे में आरोपी रेस्टोरेंट मालिक गौरव यादव की भूमिका फिलहाल स्पष्ट नहीं हुई है. अभी जांच चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.