ETV Bharat / state

प्राथमिक विद्यालय का छज्जा व बीम भरभराकर गिरा, युवती की मौत - फर्रुखाबाद में युवती की मौत

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक प्राथमिक विद्यालय के मुख्य गेट का छज्जा व बीम गिरने से एक युवती की मौत हो गई. युवती रास्ते से गुजर रही थी, तभी छज्जा और बीम भरभराकर उसके ऊपर ढह गया.

मलबे में दबकर युवती की मौत.
मलबे में दबकर युवती की मौत.
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 12:58 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले के नवाबगंज ब्लॉक (Nawabganj Block) व थाना मेरापुर (Thana Merapu) क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नगला खोटा (Primary School Nagla Khota) में मुख्य गेट का छज्जा व बीम बुधवार देर शाम अचानक भरभरा कर गिर गया. उसी समय युवती वहां से निकल रही थी और मलबे में दब गई. ग्रामीणों ने युवती को वहां से बाहर निकाला, इसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं लोगों ने विद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया है.

प्राथमिक विद्यालय का बीम गिरा
प्राथमिक विद्यालय का बीम गिरा
दरअसल, कुछ दिनों पहले मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नगला खोटा के प्राथमिक विद्यालय में कायाकल्प योजना के तहत चाहरदीवारी का निर्माण कार्य हुआ था. वहीं मेन गेट के ऊपर बीम लगाकर छज्जा डाला गया था. वहीं छज्जा देर शाम को अचानक गिर गया. उसी गांव के निवासी श्यामवीर यादव की पुत्री रूमा 17 वर्षीय उधर से निकल रही थी. युवती मलबे में दबकर घायल हो गई. अचानक तेज आवाज सुनकर ग्रामीण भागकर घटना पर पहुंचे. युवती को स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे सीएचसी कायमगंज रेफर कर दिया, जहां युवती ने दम तोड़ दिया.
ग्रामीणों के मुताबिक कुछ दिनों पहले ही चाहरदीवारी का निर्माण करवाया गया था और वह चटकी हुई थी.वहीं खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज ललित मोहन पाल ने बताया कि कुछ दिन पहले निरीक्षण किया गया था और कुछ कमियां मिली थीं. छज्जा गिरने की युवती की मौत होने की जानकारी मिली है. प्रधान व सचिव को अमानक निर्माण से अवगत कराया गया था. कायाकल्प का कार्य जिला पंचायत राज विभाग से होता है. शिक्षा विभाग का इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं रहता है.

वहीं आज गुरुवार को ही कानपुर में एक घर की छत ढहने (Roof collapse) से बड़ा हादसा हो गया. घटना में तीन लोगों की मौत हो गई हैं. वहीं एक घायल को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीएम योगी ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य चलाने और पीड़ितों की सहायता करने के निर्देश दिए हैं.


इसे भी पढ़ें-फर्रुखाबाद के जरारी व नगला दाऊद गांव में फैला बुखार, 6 की मौत

फर्रुखाबाद: जिले के नवाबगंज ब्लॉक (Nawabganj Block) व थाना मेरापुर (Thana Merapu) क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नगला खोटा (Primary School Nagla Khota) में मुख्य गेट का छज्जा व बीम बुधवार देर शाम अचानक भरभरा कर गिर गया. उसी समय युवती वहां से निकल रही थी और मलबे में दब गई. ग्रामीणों ने युवती को वहां से बाहर निकाला, इसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं लोगों ने विद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया है.

प्राथमिक विद्यालय का बीम गिरा
प्राथमिक विद्यालय का बीम गिरा
दरअसल, कुछ दिनों पहले मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नगला खोटा के प्राथमिक विद्यालय में कायाकल्प योजना के तहत चाहरदीवारी का निर्माण कार्य हुआ था. वहीं मेन गेट के ऊपर बीम लगाकर छज्जा डाला गया था. वहीं छज्जा देर शाम को अचानक गिर गया. उसी गांव के निवासी श्यामवीर यादव की पुत्री रूमा 17 वर्षीय उधर से निकल रही थी. युवती मलबे में दबकर घायल हो गई. अचानक तेज आवाज सुनकर ग्रामीण भागकर घटना पर पहुंचे. युवती को स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे सीएचसी कायमगंज रेफर कर दिया, जहां युवती ने दम तोड़ दिया.
ग्रामीणों के मुताबिक कुछ दिनों पहले ही चाहरदीवारी का निर्माण करवाया गया था और वह चटकी हुई थी.वहीं खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज ललित मोहन पाल ने बताया कि कुछ दिन पहले निरीक्षण किया गया था और कुछ कमियां मिली थीं. छज्जा गिरने की युवती की मौत होने की जानकारी मिली है. प्रधान व सचिव को अमानक निर्माण से अवगत कराया गया था. कायाकल्प का कार्य जिला पंचायत राज विभाग से होता है. शिक्षा विभाग का इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं रहता है.

वहीं आज गुरुवार को ही कानपुर में एक घर की छत ढहने (Roof collapse) से बड़ा हादसा हो गया. घटना में तीन लोगों की मौत हो गई हैं. वहीं एक घायल को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीएम योगी ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य चलाने और पीड़ितों की सहायता करने के निर्देश दिए हैं.


इसे भी पढ़ें-फर्रुखाबाद के जरारी व नगला दाऊद गांव में फैला बुखार, 6 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.