फर्रुखाबाद: जनपद फर्रुखाबाद में अवैध नर्सिंग होम और क्लीनिक संचालकों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. नगर में काफी दिनों से अवैध नर्सिंग होम चल रहे हैं. इसी कड़ी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीते रविवार को चार नर्सिंग होम और प्रैक्टिस करने वालों वाले चिकित्सक के क्लीनिक सील कर दी और दो झोलाछाप के खिलाफ तहरीर दी गई है. इस कार्रवाई के बाद अवैध नर्सिंग होम व क्लीनिक के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.
दरअसल, जिले में कई नर्सिंग होम और क्लीनिक का संचालन हो रहा है. इन अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग ने टेढ़ी नजर कर दी है. उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनुराग वर्मा ने अभिषेक मिश्रा अन्य लोगों के साथ नगर में चल रहे अवैध नर्सिंग होम में छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट चल रहे एस. के. हॉस्पिटल, पार्थ नर्सिंग होम और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गेट पर चल रही राजीव तिवारी की क्लीनिक सील कर दी है.
यह भी पढ़ें: जमीनी विवाद में मारपीट का मामला : ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर किया विरोध प्रदर्शन
इसके बाद टीम ने रेलवे रोड स्थित हिंदूबली क्लीनिक के साथ-साथ महारूपुर, सहजू, याकूतगंज स्थित रामा केयर हॉस्पिटल को सील कर दिया गया. उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराग वर्मा ने बताया कि सील किए गए अस्पताल बिना पंजीकरण के चलाए जा रहे थे. उन्होंने बताया कि कुछ चिकित्सक बिना डिग्री के मरीजों का इलाज कर रहे थे. अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों को किसी भी कीमत पर चलने नहीं दिया जाएगा. वहींं, गंगा पार में वीरसिंह तथा खुदागंज में चौकी के पास मुकदमा दर्ज कराए जाने के लिए तहरीर दी. इस कार्रवाई से जनपद में अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप