फर्रुखाबाद: जिले में ऑनलाइन खरीदारी के माध्यम से ठगी करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस नें गिरफ्तार किया है. पुलिस नें उसके पास से मोबाइल आदि बरामद किए हैं.
जिले के अमृतपुर थाना पुलिस नें गौरव पुत्र रणधीर सिंह, परमल पुत्र राधेश्याम, शिवम सिंह उर्फ दीपू पुत्र महेंद्र पाल, राघवेंद्र निवासी ग्राम गूडेरा व अंकित सिंह पुत्र शीशपाल को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468 व 66 डी के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस के अनुसार आरोपी हल्द्वानी, हापुड़, दिल्ली, रायबरेली आदि जगह से ट्रांसपोर्टेशन का कार्य करते थे. सामान आते ही अपने मोबाइल बंद कर लेते थे. आरोपी करोड़ों में घपला कर चुके हैं. शुक्रवार रात पुलिस नें पांचो आरोपियों को ग्राम गुडेरा से गिरफ्तार कर लिया है. उनका सीएचसी राजेपुर में मेडिकल कराया. अमृतपुर सीओ अजेय कुमार शर्मा नें बताया कि पांचो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.