फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ के मसेनी चौराहा स्थित कबाड़ गोदाम में शुक्रवार देर रात तकरीबन एक बजे अचानक आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल के जवानों ने आग को बढ़ता देख आसपास के मकान खाली करा दिए. आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने में दमकल की तीन गाड़ियों को करीब आठ घंटे से अधिक का समय लग गया.
दमकल की तीन गाड़ियों ने बुझाई आग
मसेनी चैराहे के पास कबाड़ का एक बड़ा गोदाम है. लॉक डाउन के चलते गोदाम बंद चल रहा था. शुक्रवार-शनिवार देर रात अचानक गोदाम में आग लग गई. देखते ही देखते आग से पूरा गोदाम धधक उठा. सूचना के करीब तीस मिनट बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि दो गाड़ियां कम पड़ गईं.
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
आनन-फानन में पड़ोसी जिले कन्नौज से तीसरी फायर बिग्रेड की गाड़ी को बुलाया गया. शनिवार सुबह करीब नौ बजे कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. फिलहाल आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है. आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है, जबकि विभागीय उच्चाधिकारियों को आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए लिखा जा रहा है.