ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में शुक्रवार की रात एक कबाड़ गोदाम में आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि उसे बुझाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियों को कई घंटे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं आग से बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

शार्ट सर्किट से कबाड़ गोदाम में आग लगने की आशंका.
शॉर्ट सर्किट से कबाड़ गोदाम में आग
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 4:32 PM IST

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ के मसेनी चौराहा स्थित कबाड़ गोदाम में शुक्रवार देर रात तकरीबन एक बजे अचानक आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल के जवानों ने आग को बढ़ता देख आसपास के मकान खाली करा दिए. आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने में दमकल की तीन गाड़ियों को करीब आठ घंटे से अधिक का समय लग गया.

lockdown in farrukhabad
शॉर्ट सर्किट से कबाड़ गोदाम में आग

दमकल की तीन गाड़ियों ने बुझाई आग

मसेनी चैराहे के पास कबाड़ का एक बड़ा गोदाम है. लॉक डाउन के चलते गोदाम बंद चल रहा था. शुक्रवार-शनिवार देर रात अचानक गोदाम में आग लग गई. देखते ही देखते आग से पूरा गोदाम धधक उठा. सूचना के करीब तीस मिनट बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि दो गाड़ियां कम पड़ गईं.

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

आनन-फानन में पड़ोसी जिले कन्नौज से तीसरी फायर बिग्रेड की गाड़ी को बुलाया गया. शनिवार सुबह करीब नौ बजे कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. फिलहाल आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है. आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है, जबकि विभागीय उच्चाधिकारियों को आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए लिखा जा रहा है.

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ के मसेनी चौराहा स्थित कबाड़ गोदाम में शुक्रवार देर रात तकरीबन एक बजे अचानक आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल के जवानों ने आग को बढ़ता देख आसपास के मकान खाली करा दिए. आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने में दमकल की तीन गाड़ियों को करीब आठ घंटे से अधिक का समय लग गया.

lockdown in farrukhabad
शॉर्ट सर्किट से कबाड़ गोदाम में आग

दमकल की तीन गाड़ियों ने बुझाई आग

मसेनी चैराहे के पास कबाड़ का एक बड़ा गोदाम है. लॉक डाउन के चलते गोदाम बंद चल रहा था. शुक्रवार-शनिवार देर रात अचानक गोदाम में आग लग गई. देखते ही देखते आग से पूरा गोदाम धधक उठा. सूचना के करीब तीस मिनट बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि दो गाड़ियां कम पड़ गईं.

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

आनन-फानन में पड़ोसी जिले कन्नौज से तीसरी फायर बिग्रेड की गाड़ी को बुलाया गया. शनिवार सुबह करीब नौ बजे कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. फिलहाल आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है. आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है, जबकि विभागीय उच्चाधिकारियों को आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए लिखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.