फर्रुखाबाद: जिले में शनिवार को ईदगाह के निकट प्रत्याशियों को जलपान के स्टॉल लगाना महंगा पड़ गया है. इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट ने कई लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है. नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने बसपा प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल के पति मनोज अग्रवाल, सपा प्रत्याशी एकता चौधरी, कांग्रेस प्रत्याशी मुमताज बेगम, सपा नेता डॉ. नवल किशोर, कैंसर सर्जन एवं व्यापारी नेता अंकुर श्रीवास्तव, निर्दलीय प्रत्याशी राधा श्रीवास्तव के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोपियों में मनोज अग्रवाल, डॉ. नवल किशोर शाक्य, अंकुर श्रीवास्तव चुनाव प्रत्याशी नहीं है. यह लोग प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक नगर में मजिस्ट्रेट ने बीते दिन मोहल्ला बीबीगंज स्थित नई ईदगाह के निकट उक्त आरोपियों ने ईद के दिन जलपान के स्टॉल लगाए थे. आरोपी स्टाल पर सूक्ष्म जलपान वितरित करा रहे थे. जिससे स्टाल स्थल पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, भगदड़ से लोगों की मौत हो सकती थी. आरोपियों को सूक्ष्म स्तर से खाने का स्टाल लगाकर सूक्ष्म जलपान वितरित करने की कोई अनुमति प्रदान नहीं की गई थी. नगर मजिस्ट्रेट ने जांच के बाद पाया कि यह काम आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है. जिससे कभी भी कोई गंभीर घटना हो सकती थी. पुलिस ने आदर्श आचार संहिता की धारा 188 व 171एच के तहत मुकदमा कायम किया है.
यह भी पढ़ें: बरेली में केंद्रीय नारकोटिक ब्यूरो ने खोला अफीम क्रय केंद्र, किसानों की लगी भीड़