फर्रुखाबाद: जिले में चुनावी रंजिश को लेकर वर्तमान प्रधान और पूर्व प्रधान के समर्थकों के बीच झड़प हो गई. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मुकदमा दर्ज कराया है. जहानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम झिझुकी का मामला बताया जा रहा है. जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव झिझुकी के निवासी रिपुदमन ने ग्राम प्रधान और उनके समर्थक भूपेंद्र ,आशीष,अनुज ,सूरज ,रामप्रताप व मोहन के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में कहा है कि उनके गांव की नवनिर्वाचित प्रधान के समर्थक और परिजन जीतने के बाद से प्रतिदिन उनके साथ गाली गलौज करते हैं. गुरुवार रात करीब 8 बजे आरोपितों ने उनके परिवार के शैलेंद्र से मारपीट कर दी. उन लोगों ने मौके पर पहुंच कर बीच बचाव कर मामला शांत कर दिया. इसके बाद वह अमर सिंह के दरवाजे पर बैठ गए. उसी दौरान आरोपित आए और गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर उनके साथ मारपीट करने लगे. वहीं बीच बचाव करने आए सतेंद्र और जयसिंह को भी मारपीट कर घायल कर दिया.
दूसरे पक्ष से मुनेश्वर ने पूर्व प्रधान प्रभाकर बबलू, सोनू, जयसिंह, आशुतोष, सत्यभान व गोविद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. तहरीर में कहा कि गुरुवार रात करीब नौ बजे चुनावी रंजिश को लेकर आरोपित उनके घर में घुस आए तथा मारपीट करने लगे. बचाने आई पत्नी मीरादेवी को भी मारपीट कर घायल कर दिया.
थाना प्रभारी दिनेश कुमार गौतम ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा पंजीकृत कर लिए गए हैं. जांच कर कार्रवाई की जाएगी. मारपीट व पथराव में 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.