फर्रुखाबाद: शहरों से लेकर गावों तक गणेश चतुर्थी की रौनक नजर आने लगी है. दो सितंबर को पंडालों में भगवान बप्पा की मूर्ति स्थापना के साथ गणेश उत्सव की शुरुआत होगी. इन दिनों बाजार में भगवान गणेश की मूर्तियों को मूर्तिकार अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. यहां आकर्षक रंगों से सजी बप्पा की प्रतिमा लोगों को लुभा रही हैं. धीरे-धीरे ग्राहक मूर्तियों की खरीदारी के लिए बाजारों का रुख कर रहे हैं.
शहर में गणपति की धूम
- शहर में गणेश उत्सव मनाने की तैयारी शुरू हो गई है.
- जगह-जगह बप्पा के दरबार तैयार हो रहे हैं.
- फतेहगढ़ रोड पर गणेश की प्रतिमाओं को 10 कलाकारों की टीम अंतिम रूप देने में लगी हुई है.
कुछ इस तरह दिखेंगें बप्पा
- गणपति को शंख से लेकर मुंबई के लाल बाग के राजा की तरह सिंहासन पर बैठाया गया है.
- डमरु, मोर और ओम सिंहासन के साथ-साथ आधे शिव के रूप में बनी गणपति की मूर्तियां लोगों को लुभा रही हैं.
- बाएं तरफ सूंड वाले गणेश की बाजार में अधिक मांग है.
- मूर्तियों को बनाते समय कलाकार सूंड की दिशा का भी ध्यान रखते हैं.
- फर्रुखाबाद में बाएं तरफ सूंड वाले गणेश की अधिक मांग रहती है.
प्रतिमा बनाने के लिए चार महीने तक घर से बाहर रहते हैं. बाजारों में मूर्तियों के दाम 50 रुपये से लेकर 11 हजार तक है. पिछले कई सालों से मूर्तियों की मांग बढ़ी है. इन मूर्तियों को डाई के माध्यम से तैयार किया जाता है. जिसके बाद आकर्षक रंगों में रंगा जाता है.
-रमेश कुमार, मूर्तिकार