फर्रुखाबादः जिले में सोमवार को आयोजित हुई युवा मोहत्सव की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसमें प्रियम सिंह मिस इंडिया और मुस्कान को मिस फर्रुखाबाद का ताज पहनाया गया. इसके साथ ही अन्य प्रतिभागियों को भी विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा गया. युवा महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन समिति के चेयरमैन डॉ. संदीप शर्मा, सच्चिदानन्द मिश्रा, सुनील सक्सेना, हर्षित मिश्रा, पुष्पेन्द्र यादव, रामजी चौहान ने किया. इस दौरान 19वीं ब्यूटी विद ब्रेन प्रतियोगिता 2023 का आयोजन फर्रुखाबाद युवा महोत्सव समिति द्वारा किया गया.
कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों से आई युवतियों ने प्रतिभाग किया. जौनपुर यूपी की प्रियम सिंह के सिर पर मिस इण्डिया 2023 का ताज सजा. जबकि कानपुर की नेहा शुक्ला मिस यूपी और मुस्कान को मिस फर्रुखाबाद चुना गया. वहीं, रोहित को मिस्टर फर्रुखाबाद का ताज मिला. इसके अलावा हर्ष को मिस्टर हैंडसम इण्डिया और फर्रुखाबाद की शिवांगी चौहान को मिस टीन इण्डिया चुना गया.
वाराणसी की कशिश पटेल को मिस टीन यूपी, मेरठ की विदुषी भारद्वाज मिस प्रिटी इण्डिया, मुजफ्फरनगर के रितिक बालियान मिस्टर उत्तर प्रदेश व प्रगति कटियार को मिसेज फर्रुखाबाद के खिताब से नबाजा गया. गुड़गाव की चित्रांशी परिहार को मिस सुपर मॉडल का ताज मिला फर्रुखाबाद के पीयूष दुबे मिस्टर कानपुर रीजन, शिव प्रताप सिंह मिस्टर फर्रुखाबाद प्रिन्स बने. फतेहगढ़ की 24 वर्षीय प्रगति कटियार को मिसेज फर्रुखाबाद 2023 का ताज मिला.
देश के विभिन्न भागों से प्रतिभागियों नें ब्यूटी विद ब्रेन प्रतियोगिता में भाग लिया. इस दौरान कई प्रतिभागी जनप्रतिनिधियों तक के नाम नहीं बता सके. समिति ने इस दौरान इनसे भारत के उपराष्ट्रपति, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल का नाम पूछा जो कई प्रतिभागियों को नहीं पता थे. कई प्रतिभागियों को तो फर्रुखाबाद के सांसद, विधायक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के नाम भी नहीं पता थे.
ये भी पढ़ेंः Artificial organ transplant : आर्टिफिशियल अंग ट्रांसप्लांट से केजीएमयू लोगों को दे रहा नई जिंदगी