ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद के मेला श्री रामनगरिया के उद्घाटन में शामिल नहीं हुआ जूना अखाड़ा, जानें क्या रही बहिष्कार की वजह

author img

By

Published : Jan 7, 2023, 1:18 PM IST

जूना अखाड़े के संतों ने जिला प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया है. महंत सत्यगिरी महाराज ने तो यहां तक कह दिया कि फर्रुखाबाद जिला प्रशासन को जूना अखाड़े की कोई जरूरत नहीं है. इसलिए प्रशासन के मेला शुभारम्भ का बहिष्कार किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

फर्रुखाबादः यूपी के प्रयागराज के कुंभ मेले की तरह फर्रुखाबाद जिले के पांचालघाट गंगातट पर लगने वाले मेला श्री रामनगरिया का शुक्रवार को विधिवत शुभारम्भ हो गया. लेकिन जूना अखाड़े के संत उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हुए. उन्होंने जिला प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार किया. साथ ही अपने अखाड़े के सामने बने गेट का फीता काट कर मेले का शुभारभ कर दिया. इस बीच साधु संतों को समझाने का प्रयास जिला प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों की ओर से किया गया लेकिन वह नहीं माने.

क्या रही जूना अखाड़े के संतों की नाराजगी की वजह

शुक्रवार की शाम जहां एक तरफ जिला प्रशासन ने मेला रामनगरिया व विकास प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया. वहीं दूसरी तरफ जूना अखाड़े के संत व संत समिति के अध्यक्ष सत्य गिरी महाराज ने अपने संतों के साथ छह नम्बर सीडी पर बने गेट का फीता काटकर मेले का शुभारम्भ किया. साथ ही सरकारी मेले के शुभारम्भ कार्यक्रम का बहिष्कार किया. मामले पर महंत सत्यगिरी महाराज ने कहा कि जिला प्रशासन को जूना अखाड़े की कोई जरूरत नहीं है. यहां तो पैंट शर्ट वाले ही संत हैं. उनकी ही व्यवस्था की जाती है. सत्यगिरी महाराज ने कहा कि बीते दिन जिलाधिकारी आए थे. वह एक संत के यहां आकर आलू खाकर लौट गए. उन्होंने हम लोगों के हाल तक नहीं लिए. इसलिए प्रशासन के मेला शुभारम्भ का बहिष्कार किया और अपना खुद का फीता काटकर शुभारम्भ जूना अखाड़े और अन्य संत समाज ने किया है.

जिलाधिकारी बोले, संतों के साथ की जाएगी वार्ता

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि संतों द्वारा दूसरी जगह फीता काटने का मामला उनके संज्ञान में नहीं है. मामले के संबंध में संतों से वार्ता की जाएगी. सभी संतों का सम्मान जिला प्रशासन कर रहा है. मेला श्री राम नगरिया के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए सदर विधायक मेजर सुनील दत्त ने फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर प्रति वर्ष लगने वाले मेला श्री राम नगरिया को मिनी कुम्भ के रूप में सरकारी मान्यता दिलाए जाने के संबंध में कहा है कि उनकी तरफ से प्रयास किया जा रहा है.

गंगा घाट का दीपों से हुआ श्रंगार

मेले के शुभारंभ अवसर पर हवन पूजन और दीप-दान का आयोजन भी किया गया. दीपदान में बड़ी संख्या में दीपों से गंगा के घाट का श्रंगार किया गया. जिससे गंगा घाट पर दीपावली सा माहौल नजर आया. उद्घाटन कार्यक्रम में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, फर्रुखाबाद सदर से भाजपा विधायक मेजर सुनील दत्त दुवेदी, भोजपुर से भाजपा विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, अमृतपुर से भाजपा विधायक सुशील शाक्य व कायमगंज से अपना दल (एस) डॉ. सुरभि के साथ ही सीडीओ एम अरुन्मोली, अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव नें फीता काटकर मेलाराम नगरिया व विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया. इसके बाद मेला पंडाल में प. प्रदीप नारायण शुक्ल के वेद मंत्रों पर अधिकारियों और गणमान्य लोगों ने हवन किया.

फर्रुखाबादः यूपी के प्रयागराज के कुंभ मेले की तरह फर्रुखाबाद जिले के पांचालघाट गंगातट पर लगने वाले मेला श्री रामनगरिया का शुक्रवार को विधिवत शुभारम्भ हो गया. लेकिन जूना अखाड़े के संत उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हुए. उन्होंने जिला प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार किया. साथ ही अपने अखाड़े के सामने बने गेट का फीता काट कर मेले का शुभारभ कर दिया. इस बीच साधु संतों को समझाने का प्रयास जिला प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों की ओर से किया गया लेकिन वह नहीं माने.

क्या रही जूना अखाड़े के संतों की नाराजगी की वजह

शुक्रवार की शाम जहां एक तरफ जिला प्रशासन ने मेला रामनगरिया व विकास प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया. वहीं दूसरी तरफ जूना अखाड़े के संत व संत समिति के अध्यक्ष सत्य गिरी महाराज ने अपने संतों के साथ छह नम्बर सीडी पर बने गेट का फीता काटकर मेले का शुभारम्भ किया. साथ ही सरकारी मेले के शुभारम्भ कार्यक्रम का बहिष्कार किया. मामले पर महंत सत्यगिरी महाराज ने कहा कि जिला प्रशासन को जूना अखाड़े की कोई जरूरत नहीं है. यहां तो पैंट शर्ट वाले ही संत हैं. उनकी ही व्यवस्था की जाती है. सत्यगिरी महाराज ने कहा कि बीते दिन जिलाधिकारी आए थे. वह एक संत के यहां आकर आलू खाकर लौट गए. उन्होंने हम लोगों के हाल तक नहीं लिए. इसलिए प्रशासन के मेला शुभारम्भ का बहिष्कार किया और अपना खुद का फीता काटकर शुभारम्भ जूना अखाड़े और अन्य संत समाज ने किया है.

जिलाधिकारी बोले, संतों के साथ की जाएगी वार्ता

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि संतों द्वारा दूसरी जगह फीता काटने का मामला उनके संज्ञान में नहीं है. मामले के संबंध में संतों से वार्ता की जाएगी. सभी संतों का सम्मान जिला प्रशासन कर रहा है. मेला श्री राम नगरिया के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए सदर विधायक मेजर सुनील दत्त ने फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर प्रति वर्ष लगने वाले मेला श्री राम नगरिया को मिनी कुम्भ के रूप में सरकारी मान्यता दिलाए जाने के संबंध में कहा है कि उनकी तरफ से प्रयास किया जा रहा है.

गंगा घाट का दीपों से हुआ श्रंगार

मेले के शुभारंभ अवसर पर हवन पूजन और दीप-दान का आयोजन भी किया गया. दीपदान में बड़ी संख्या में दीपों से गंगा के घाट का श्रंगार किया गया. जिससे गंगा घाट पर दीपावली सा माहौल नजर आया. उद्घाटन कार्यक्रम में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, फर्रुखाबाद सदर से भाजपा विधायक मेजर सुनील दत्त दुवेदी, भोजपुर से भाजपा विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, अमृतपुर से भाजपा विधायक सुशील शाक्य व कायमगंज से अपना दल (एस) डॉ. सुरभि के साथ ही सीडीओ एम अरुन्मोली, अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव नें फीता काटकर मेलाराम नगरिया व विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया. इसके बाद मेला पंडाल में प. प्रदीप नारायण शुक्ल के वेद मंत्रों पर अधिकारियों और गणमान्य लोगों ने हवन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.