फर्रुखाबादः जिले में राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय समेत देहात क्षेत्र में मेधावी छात्राओं को एक दिन के लिए बेटियों के हाथ में कमान सौंपी गई. इस दौरान उनके फैसले लेने का आत्मविश्वास देख अफसर भी दंग रह गए. छात्राओं ने फरियादियों की समस्या सुनकर उनके निस्तारण के आदेश दिए. जिले में एक दिन के लिए डीएम, एसपी और मुख्य विकास अधिकारी की कुर्सी बेटियों को सौंपी.
पूजा दुबे बनीं एसपी
जीआईसी इंटर कॉलेज की दसवीं की छात्रा पूजा दुबे एक दिन के लिए एसपी फर्रुखाबाद बनाई गईं. इस दौरान वह कार्यालय पहुंची तो पुलिस कर्मियों ने एक दिन की एसपी को सलामी दी. इसके बाद एसपी पूजा दुबे ने चार्ज ग्रहण कर जिले में से आए फरियादियों की फरियाद सुनी.
निकिता दुबे बनीं डीएम
वहीं जिलाधिकारी की कुर्सी जिले के गोल्ड मेडलिस्ट बेटी निकिता दुबे को सौंपी गई. एक दिन की डीएम निकिता दुबे ने डीएम कार्यालय में बैठकर जिले के फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनका तुरंत निस्तारण किया. इसके बाद निकिता दुबे ने जिला अस्पताल लोहिया का औचक निरीक्षण किया और अस्पताल परिसर में डाक्टरों समेत स्टाफ को निर्देशित किया.
मोहनी बनीं सीडीओ
सीडीओ कार्यालय में एक दिन के लिए मोहनी को सीडीओ बनाया गया. मोहनी अभी कक्षा नौ की छात्रा हैं. मोहनी ने सीडीओ बनकर जिले की सभी फरियादियों की फरियाद सुनी और तुरंत निस्तारण किया. सीडीओ मोहनी ने महिलाओं की समस्याएं भी सुनीं.