फर्रुखाबादः जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा में स्वकेंद्रों पर विशेष नजर रहेगी. यहां पर नकल की रोकथाम के लिए शिक्षा विभाग तमाम उपाय कर रहा है. यूपी बोर्ड परीक्षा में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने पहली बार बालिका स्व केंद्र परीक्षा केंद्रों पर बाहरी अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों की ड्यूटी लगाए जाने के आदेश दिए हैं.
64 परीक्षा केंद्र
दरअसल, जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए 64 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें करीब आधा दर्जन विद्यालयों के स्वकेंद्र हैं. स्वकेंद्र परीक्षा केंद्रों पर नकल पर और लगाम कसने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को आदेश जारी किए हैं.
इसे भी पढ़ेंः योगी सरकार के चार साल, शिक्षा में हुए यह बदलाव
ये है आदेश
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव के जारी आदेश में कहा गया है कि जिन विद्यालयों की बालिकाओं को स्वकेंद्र की सुविधा प्रदान की गई है, वहां बाहरी अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक सहित 50 फीसद स्टॉफ बाहरी विद्यालयों से नियुक्त किया जाए. आदेश मिलते ही जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय ने भारी अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकओं की ड्यूटी लगाए जाने की तैयारी शुरू कर दी है. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. आदर्श त्रिपाठी ने बताया कि पहली बार स्वकेंद्र पर अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए जाने के आदेश मिले हैं.