ETV Bharat / state

बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता स्तर जानने के लिए हुई परीक्षा का परिणाम घोषित, खुली 2,665 शिक्षकों की पोल - फर्रुखाबाद परिषदीय विद्यालय

उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में हुई शैक्षिक गुणवत्ता आकलन ने फर्रुखाबाद (Educational Quality Assessment Farrukhabad) के परिणाम ने शिक्षकों की पोल खोल दी है. जबकि जिले के 7 ब्लाकों में 1,20,757 छात्र-छात्राओं के लिए 2,665 शिक्षक तैनात हैं.

2
2
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 3, 2023, 11:35 AM IST

प्रभारी बीएसए राजीव श्रीवास्तव ने बताया.

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता आकलन कराई गई. जिसमें निपुण परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है. वहीं, फर्रुखाबाद जनपद में परीक्षा परिणाम ने जिले में बच्चों की निपुण होने की हकीकत को पोल खोल दी है. जिलें में पंजीकृत 1,90,021 छात्र-छात्राओं में से 62,236 ने परीक्षा छोड़ थी. जबकि 1,27,785 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इसमें 32,213 छात्राओं ने 90 से अधिक अंक हासिल किए हैं और 50 से कम अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं 18,701 संख्या है. निपुण परीक्षा में 32,213 बच्चे ही 90 से अधिक अंक हासिल कर सके हैं.

बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी और पूर्व माध्यमिक और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को भाषा व गणित में निपुण करने का अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए सरकार लाखों रुपए खर्च कर विभिन्न प्रकार की किताबें शिक्षकों को उपलब्ध करा रही है. प्रत्येक ब्लाक संसाधन केंद्र पर तैनात 5-5 एकेडमी रिसोर्स पर्सन को 10-10 विद्यालय के बच्चों को निपुण करने का लक्ष्य दिया गया है. वहीं, परिषदीय विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता आकलन के लिए कराई गई निपुण परीक्षा का परिणाम बीते दिन घोषित हो गया है. परीक्षा के परिणाम से जिले में बच्चों के निपुण होने की हकीकत की पोल खोल दी है.

बीएसए ने बताया
प्रभारी बीएसए राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि 11 सितंबर को कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों की परीक्षा कराई गई थी. कक्षा 4 से 8 तक में पढ़ने वाले बच्चों की परीक्षा 15 सितंबर को कराई गई. उनका परिणाम घोषित कर दिया गया है.

कक्षा 1 से 3 तक के छात्र-छात्राओं के अंक
परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 3 तक पंजीकृत छात्र-छात्राओं की संख्या 69,264 है. इसमें परीक्षा में 53,264 ही बच्चे शामिल हुए. 15,673 छात्र-छात्राओं को 90 से अधिक अंक मिले. जबकि 10,458 छात्र-छात्राओं को 75 अंक से 90 अंक मिला. जबकि 13,901 छात्र-छात्राओं को 60 अंक से 75 अंक तक मिला. 5,807 छात्र-छात्राओं को 50 अंक से 60 अंक तक मिला. 2,189 छात्र-छात्राओं को 40 अंक से 50 अंक मिले. साथ ही 5,236 छात्र-छात्राओं को 40 अंक से कम मिले.

कक्षा 4 से 8 के छात्र-छात्राओं के अंक
फर्रुखाबाद के परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 4 से 8 तक 1,20,757 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे. इसमें परीक्षा में 74,521 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. साथ ही 46,236 छात्र-छात्राएं ने परीक्षा छोड़ दी. यहां 16,540 छात्र-छात्राओं को 90 से अधिक अंक मिले. जबकि 22,647 छात्र-छात्राओं को 75 अंक से 90 अंक तक मिले. 17,265 छात्र-छात्राओं को 60 अंक से 75 अंक तक मिले. 6,793 छात्र-छात्राओं को 50 अंक से 60 अंक तक मिले. 4,215 छात्र-छात्राओं को 40 अंक से 50 अंक तक मिला. इसके अलावा 7,061 छात्र-छात्राओं को 40 अंक से कम मिला.

जिले में परिषदीय विद्यालयों की संख्या
प्रभारी बीएसए राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों कि जिले में संख्या 1,576 है. जिसमें 5 कस्तूरबा विद्यालय अलग से हैं. शिक्षक 2,665, अनुदेशक 239 और शिक्षामित्र 1575 हैं. जिले में 7 ब्लॉक में 10 बीईओ, तीन एसआरजी और 39 एआरपी तैनात हैं. प्रत्येक विद्यालय में बच्चे निपुण हो इसका प्रयास किया जा रहा है. शिक्षकों पर पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि जो बच्चे कमजोर हैं. उनको निपुण बनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. आने वाले समय में तकनीकी के मामले में भी प्राइवेट स्कूलों से सरकारी स्कूल टक्कर लेंगे.

यह भी पढ़ें- IIT कानपुर 63 साल का: देश-दुनिया को पोर्टेबल वेंटीलेटर देकर कोरोना को हराया, बैलगाड़ी पर आया पहला कंप्यूटर

यह भी पढ़ें- कानपुर में बंद पड़े सरकारी स्कूल में 7 वर्षीय बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार

प्रभारी बीएसए राजीव श्रीवास्तव ने बताया.

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता आकलन कराई गई. जिसमें निपुण परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है. वहीं, फर्रुखाबाद जनपद में परीक्षा परिणाम ने जिले में बच्चों की निपुण होने की हकीकत को पोल खोल दी है. जिलें में पंजीकृत 1,90,021 छात्र-छात्राओं में से 62,236 ने परीक्षा छोड़ थी. जबकि 1,27,785 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इसमें 32,213 छात्राओं ने 90 से अधिक अंक हासिल किए हैं और 50 से कम अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं 18,701 संख्या है. निपुण परीक्षा में 32,213 बच्चे ही 90 से अधिक अंक हासिल कर सके हैं.

बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी और पूर्व माध्यमिक और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को भाषा व गणित में निपुण करने का अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए सरकार लाखों रुपए खर्च कर विभिन्न प्रकार की किताबें शिक्षकों को उपलब्ध करा रही है. प्रत्येक ब्लाक संसाधन केंद्र पर तैनात 5-5 एकेडमी रिसोर्स पर्सन को 10-10 विद्यालय के बच्चों को निपुण करने का लक्ष्य दिया गया है. वहीं, परिषदीय विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता आकलन के लिए कराई गई निपुण परीक्षा का परिणाम बीते दिन घोषित हो गया है. परीक्षा के परिणाम से जिले में बच्चों के निपुण होने की हकीकत की पोल खोल दी है.

बीएसए ने बताया
प्रभारी बीएसए राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि 11 सितंबर को कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों की परीक्षा कराई गई थी. कक्षा 4 से 8 तक में पढ़ने वाले बच्चों की परीक्षा 15 सितंबर को कराई गई. उनका परिणाम घोषित कर दिया गया है.

कक्षा 1 से 3 तक के छात्र-छात्राओं के अंक
परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 3 तक पंजीकृत छात्र-छात्राओं की संख्या 69,264 है. इसमें परीक्षा में 53,264 ही बच्चे शामिल हुए. 15,673 छात्र-छात्राओं को 90 से अधिक अंक मिले. जबकि 10,458 छात्र-छात्राओं को 75 अंक से 90 अंक मिला. जबकि 13,901 छात्र-छात्राओं को 60 अंक से 75 अंक तक मिला. 5,807 छात्र-छात्राओं को 50 अंक से 60 अंक तक मिला. 2,189 छात्र-छात्राओं को 40 अंक से 50 अंक मिले. साथ ही 5,236 छात्र-छात्राओं को 40 अंक से कम मिले.

कक्षा 4 से 8 के छात्र-छात्राओं के अंक
फर्रुखाबाद के परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 4 से 8 तक 1,20,757 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे. इसमें परीक्षा में 74,521 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. साथ ही 46,236 छात्र-छात्राएं ने परीक्षा छोड़ दी. यहां 16,540 छात्र-छात्राओं को 90 से अधिक अंक मिले. जबकि 22,647 छात्र-छात्राओं को 75 अंक से 90 अंक तक मिले. 17,265 छात्र-छात्राओं को 60 अंक से 75 अंक तक मिले. 6,793 छात्र-छात्राओं को 50 अंक से 60 अंक तक मिले. 4,215 छात्र-छात्राओं को 40 अंक से 50 अंक तक मिला. इसके अलावा 7,061 छात्र-छात्राओं को 40 अंक से कम मिला.

जिले में परिषदीय विद्यालयों की संख्या
प्रभारी बीएसए राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों कि जिले में संख्या 1,576 है. जिसमें 5 कस्तूरबा विद्यालय अलग से हैं. शिक्षक 2,665, अनुदेशक 239 और शिक्षामित्र 1575 हैं. जिले में 7 ब्लॉक में 10 बीईओ, तीन एसआरजी और 39 एआरपी तैनात हैं. प्रत्येक विद्यालय में बच्चे निपुण हो इसका प्रयास किया जा रहा है. शिक्षकों पर पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि जो बच्चे कमजोर हैं. उनको निपुण बनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. आने वाले समय में तकनीकी के मामले में भी प्राइवेट स्कूलों से सरकारी स्कूल टक्कर लेंगे.

यह भी पढ़ें- IIT कानपुर 63 साल का: देश-दुनिया को पोर्टेबल वेंटीलेटर देकर कोरोना को हराया, बैलगाड़ी पर आया पहला कंप्यूटर

यह भी पढ़ें- कानपुर में बंद पड़े सरकारी स्कूल में 7 वर्षीय बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.