फर्रुखाबाद: ग्रीन जोन में शामिल फर्रुखाबाद को जिले के अंदर ही बसें चलाने की अनुमति मिल गई है. गुरुवार को डीएम मानवेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर पहली बस को कायमगंज के लिए रवाना किया. सुरक्षा के लिहाज से यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई, फिर उन्हें बस में चढ़ने की अनुमति मिली.
ग्रीन जोन शाहजहांपुर के लिए चलाई जा सकती हैं बसें-डीएम
डीएम मानवेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रीन जोन शाहजहांपुर के लिए भी बसें चलेंगी, लेकिन शाहजहांपुर रोड पर कुछ क्षेत्र हरदोई का लगने से इस रूट पर बस नहीं चलाई जा सकी. इस दौरान डीएम मानवेंद्र सिंह, एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र, एआरएम अंकुर विकास समेत परिवहन स्टाफ मौजूद रहा.
जिले के अंदर गांव सहसापुर, कायमगंज, नौली के लिए बसें ले जाने पर सहमति बनी है. जिलाधिकारी के अनुसार अभी बसों में 50 फीसदी यात्री बैठेंगे. सभी यात्रियों को मास्क अथवा गमछा लगाना अनिवार्य है.