फर्रुखाबाद: जिले में विभागीय कार्यो मे लापरवाही बरतने पर जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य ने हरिओम नंदन गुप्ता कनिष्ठ सहायक को निलम्बित कर दिया है. गुप्ता महत्वपूर्ण विभागीय कार्यों में घोर लापरवाही, शिथिलता बरते जाने के कारण प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए हैं. यह कार्रवाई डीएम के निर्देश पर हुई है.
विभागीय कार्यो में लापरवाही बरतने पर जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय का लिपिक सस्पेंड किया गया है. जनपद की बिगड़ी राशन व्यवस्था को सुधारने वाले जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य ने कोटेदारों पर शिकंजा कसने के बाद विभागीय कर्मचारियों पर भी शिकंजा कस दिया है. विभागीय कार्यो मे रूचि न लेने और लापरवाही बरतने पर जिला पूर्ति अधिकारी ने हरीओम नंदन गुप्ता कनिष्ठ सहायक को जिला अधिकारी मानवेंद्र सिंह के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है.
डीएम मानवेंद्र सिंह ने जिला पूर्ति अधिकारी के साथ-साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी को जांच अधिकारी नामित कर गहन जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं.
इसे भी पढ़ें-खबर का असर: फर्जी शिक्षिका पर मुकदमा दर्ज
गौरतलब है कि अमृतपुर तहसील के पूर्ति निरीक्षक इन्द्र जीत यादव को भी विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर चार्ज से हटाकर डीएसओ ने कार्रवाई करते हुए कार्यालय में समब्रद कर दिया है और मोहम्दाबाद पूर्ति निरीक्षक राजेश चौधरी को अमृतपुर का अतिरिक्त प्रभार दे दिया है. डीएसओ की सख्ती से कर्मचारियों व कोटेदारों मे हंडकंप मचा हुआ है.