फर्रुखाबाद: जिले में दो दिनों से लापता वृद्ध का शव रविवार को गंगा में उतराता मिला. परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया. मामला श्मशाबाद थाना क्षेत्र के ढाई घाट गंगा का है.
इसे भी पढ़ें-गंगा में डूबा मासूम 48 घंटे बाद भी लापता, ग्रामीणों में आक्रोश
श्मशाबाद कस्बा के मोहल्ला मझली हवेली निवासी मलखान सिंह वर्मा (75) शनिवार को बिना बताए घर से अचानक लापता हो गए. परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली. खोजबीन के दौरान रविवार को गंगा नदी में उनका शव उतराता देखा गया. स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने शव को गंगा नदी से निकाल कर अंतिम संस्कार कर दिया. मृतक के पुत्र रामपाल ने बताया कि घर में किसी से कोई वाद-विवाद नहीं हुआ था. पिता घर से बगैर बताए चले गए थे. शायद वो गंगा स्नान करते समय डूब गए होंगे. श्मशाबाद थाना प्रभारी राजेंद्र ने बताया कि थाने में घटना की सूचना नहीं दी गई.