फर्रुखाबादः जिले में फिरौती के लिए एक बच्ची की हत्या का मामला सामने आया है. बच्ची का शव उसके पड़ोस में रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक के शौचालय टैंक में मिला. बालिका का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. आरोपी ने फोन पर बालिका के पिता को धमकी दी थी. उसने कहा था कि 5 लाख दे दो तभी बालिका जिंदा मिलेगी. वहीं तीन दिन बाद पुलिस को बच्ची का शव मिला है.
बताया जाता है कि मोहम्दाबाद कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली 10 वर्ष की मासूम बच्ची कक्षा दो की छात्रा थी. उसके दो बड़े भाई हैं, जिनकी उम्र 20 वर्ष और छोटा भाई जिसकी उम्र 15 वर्ष है दोनों सब्जी मंडी में पटाखे की दुकान लगाते हैं. वहीं बच्ची के पिता पंचर का काम करते हैं. पिता ने बताया कि 2 दिन पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली मोहम्दाबाद में दर्ज कराई थी. आज लगभग 11 बजे आरोपी चंद्र शेखर श्रीवास्तव के घर में बने शौचालय के टैंक से बच्ची का शव पुलिस ने बरामद किया है. ग्रामीणों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की भी आशंका जताई है, लेकिन अभी उसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस ने एहतियातन आरोपी चंद्रशेखर के घर पर पुलिस तैनात कर दी है.
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि अभियुक्त चंद्रशेखर की निशानदेही पर नाबालिग बच्ची का शव उसी के घर में बने शौचालय के टैंक से बरामद कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं आरोपी के विरुद्ध धारा 363 का लोप करते हुए मुकदमे में 364A, 302, 201 की बढ़ोत्तरी की गई है. वहीं आरोपी की मदद करने में आरोपी की पत्नी, पिता को भी मुकदमे में आरोपी बनाया गया है.