फर्रुखाबादः जिले में मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस में तैनात सिपाही साइबर ठगी का शिकार हा गया. साइबर ठगों ने सिपाही का खाता हैक करके 50 हजार निकाल लिए. मंगलवार को पीड़ित सिपाही ने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा से मामले की शिकायत की. एसपी ने एफआईआर के आदेश देकर मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
ट्रैफिक पुलिस में तैनात मिलाप सिंह ने बताया की वह छुट्टी पर थे. एसबीआई में उनका सैलरी अकाउंट है. इस दौरान उनको एक फोन आया. बैंक का कर्मचारी बताकर उनसे कार्ड का नंबर मांगा और उसने बोला की क्रेडिट कार्ड का पैसा वापस आना है. उन्होंने पहले कार्ड नंबर बताया. इसके बाद डेट ऑफ बर्थ भी बता दी. थोड़ी ही देर में उनके खाते से 49,499 रुपये कटने का मैसेज आया. इसके बाद ठग उन्हें बातों में घुमाने लगा. उसने कहा कि आप दूसरा फंक्शन खोलिए, मैं पैसे अभी रिटर्न कर रहा हूं, फिर उसने बोला थोड़ी देर में पैसा वापस आ जाएगा. आप मोबाइल बंद कर दीजिए.
पीड़ित सिपाही ने बताया इसके बाद उन्हें खुद के साथ हुई ठगी का एहसास हुआ. उन्होंने अपना बचा हुए पैसा दूसरे खाते में ट्रांसफर करना चाहा. लेकिन, मोबाइल काम नहीं कर रहा था. इसके बाद उन्होंने एटीएम के जरिए जन सेवा केंद्र से पूरा पैसा निकालकर अपना खाता खाली कर दिया. उन्होंने 1920 पर साइबर क्राइम में मामले की शिकायत की. इसके बाद मंगलवार को एसपी कार्यलय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा से मामले की शिकायत की. एसपी के आदेश के बाद मामला दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ेंः Forest Guard Exam: सॉल्वर बन परीक्षा देने पहुंचा सब इंस्पेक्टर, STF ने गैंग लीडर के साथ दबोचा