फर्रुखाबाद: जिले के गांव रोहिल्ला में शुक्रवार को विद्युत अधिकारी और विजिलेंस टीम ने सामूहिक रूप से चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान 6 लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई. इसी बीच गांव के कुछ अराजक तत्व जमा हो गए और चेकिंग का विरोध कर हंगामा करने लगे. लोगों ने चेकिंग दल में शामिल अधिकारियों और विजीलेंस टीम प्रभारी के साथ अभद्रता की और चेकिंग न करने का दबाव बनाया.
घरों में हो रही थी बिजली चोरी
उपखंड अधिकारी रघुनाथ मित्तल, विजिलेंस टीम प्रभारी भूपेंद्र सिंह विद्युत कर्मियों के साथ गांव रोहिल्ला में चेकिंग कर रहे थे. तभी गांव के अरविंद सिंह, योगेंद्र सिंह, अरविंद कुमार यादव, रणविजय, सुभाष और वंदन देवी के यहां बिजली चोरी होते हुए मिली. टीम ने बिजली चोरी का वीडियो बनाकर केबल काट दी. इसी बीच कुछ दबंग युवक वहां पहुंच गए और चेकिंग का विरोध कर गाली-गलौज करने लगे.
अधिकारियों के साथ हुई धक्का-मुक्की
अधिकारियों ने दबंगों को समझाने का प्रयास किया तो उनके साथ उन लोगों ने अभद्रता की. दबंगों ने विद्युत कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की कर उन्हें गांव से बाहर निकाल दिया. उपखंड अधिकारी रघुनाथ मित्तल ने बताया कि चेकिंग से पूर्व स्थानीय पुलिस से सुरक्षा मांगी गई थी, लेकिन वहां से फोर्स नहीं मिली. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है. शीघ्र ही गांव में फिर से पर्याप्त पुलिस बल के साथ अभियान चलाया जाएगा.