ETV Bharat / state

प्रॉपर्टी में हिस्से को लेकर भाई ने की थी हत्या, गिरफ्तार

फर्रुखाबाद में पुलिस ने पुलिस लाइन सभागार में एक हत्या का खुलासा किया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
भाई ने ही की थी सगे भाई की हत्या
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 10:23 PM IST

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में बीते दिन गुरुवार की दोपहर एक दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई थी. जहानगंज थाना क्षेत्र के एक गांंव में एक युवक ने अपने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी ने इस घटना का खुलासा शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में किया. एसपी ने बताया कि, जहानगंज पुलिस द्वारा मुकदमा में वांछित अभियुक्त राजू उर्फ गिजेन्द्र पुत्र स्व राम किशोर निवासी रुनी थाना जहानगंज को 01 तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस, 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया है.

एसपी विकास कुमार ने दी जानकारी
थाना जहानगंज क्षेत्र में दिनदहाड़े एक भाई ने अपने भाई की हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. तब से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. आरोपी का नाम राजू है. आज शनिवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पुलिस ने आला कत्ल बरामद कर लिया है.

इसे भी पढे़-पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, बेटा गिरफ्तार

आरोपी ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया है कि उसकी भाई से उसकी रंजिश चल रही थी. दोनों में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद था. प्रॉपर्टी का बटवारा नहीं हो पा रहा था. उन दोनों के बीच में बड़ा भाई शैलेंद्र प्रॉपर्टी हड़पने की फिराक में था. राजू का भी प्रॉपर्टी में बराबर का हिस्सा था. लेकिन, राजू को उसका हिस्सा नही मिल रहा था. इसको लेकर दोनों में अनबन चल रही थी.

आरोपी ने बताया कि 1 दिन पहले खेत में पानी लगाने को लेकर और मोटर चलाने को लेकर उन दोनों में विवाद हुआ. मोटर कनेक्शन का वायर काटने के लिए वह खेत में पहुंचा. उसके पास तमंचा भी था. जब मोटर का तार हटाया तो दोनों भाई आपस में भिड़ गए. इस दौरान राजू ने बड़े भाई शैलेंद्र पर फायरिंग की. जिसमें शैलेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी गुरुवा से फरार चल रहा था. पुलिस ने 22 जुलाई को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले की अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-पेड़ से बांधकर दो नेपाली लड़कियों से गैंगरेप करने के मामले में तीन को उम्रकैद, एक को सात साल की कैद

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में बीते दिन गुरुवार की दोपहर एक दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई थी. जहानगंज थाना क्षेत्र के एक गांंव में एक युवक ने अपने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी ने इस घटना का खुलासा शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में किया. एसपी ने बताया कि, जहानगंज पुलिस द्वारा मुकदमा में वांछित अभियुक्त राजू उर्फ गिजेन्द्र पुत्र स्व राम किशोर निवासी रुनी थाना जहानगंज को 01 तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस, 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया है.

एसपी विकास कुमार ने दी जानकारी
थाना जहानगंज क्षेत्र में दिनदहाड़े एक भाई ने अपने भाई की हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. तब से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. आरोपी का नाम राजू है. आज शनिवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पुलिस ने आला कत्ल बरामद कर लिया है.

इसे भी पढे़-पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, बेटा गिरफ्तार

आरोपी ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया है कि उसकी भाई से उसकी रंजिश चल रही थी. दोनों में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद था. प्रॉपर्टी का बटवारा नहीं हो पा रहा था. उन दोनों के बीच में बड़ा भाई शैलेंद्र प्रॉपर्टी हड़पने की फिराक में था. राजू का भी प्रॉपर्टी में बराबर का हिस्सा था. लेकिन, राजू को उसका हिस्सा नही मिल रहा था. इसको लेकर दोनों में अनबन चल रही थी.

आरोपी ने बताया कि 1 दिन पहले खेत में पानी लगाने को लेकर और मोटर चलाने को लेकर उन दोनों में विवाद हुआ. मोटर कनेक्शन का वायर काटने के लिए वह खेत में पहुंचा. उसके पास तमंचा भी था. जब मोटर का तार हटाया तो दोनों भाई आपस में भिड़ गए. इस दौरान राजू ने बड़े भाई शैलेंद्र पर फायरिंग की. जिसमें शैलेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी गुरुवा से फरार चल रहा था. पुलिस ने 22 जुलाई को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले की अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-पेड़ से बांधकर दो नेपाली लड़कियों से गैंगरेप करने के मामले में तीन को उम्रकैद, एक को सात साल की कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.