फर्रुखाबादः जिले में एक तरफ सरकारी योजनाओं को कागज पर उतार कर अधिकारी वाहवाही लेने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं कई लोग आर्थिक तंगी से जान दे रहे हैं. ताजा मामला 19 नवंबर को एक दंपत्ति के खुदकुशी कर लेने का है.
ये है मामला
थाना क्षेत्र के ग्राम बमियारी निवासी अटल बिहारी (45) पुत्र मिश्री लाल ने घर से लगभग 200 मीटर दूर नीम के पेड़ में गमछे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली. वहीं, उनकी पत्नी नीरजा ने घर के बरामदे में साड़ी से फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. दंपत्ति के दो बच्चे 14 वर्षीय पुत्र पंकज और 5 वर्षीय बेटी प्रांची है. बेटे पंकज ने बताया कि उसके माता-पिता बीमार चल रहे थे. उनका इलाज चल रहा था. आर्थिक तंगी के कारण इलाज भी ठीक से नहीं हो पा रहा था और घर में दो जून की रोटी के भी लाले थे. इसी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया.
भाई ने दी सूचना
एसपी अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि गांव बमियारी निवासी विपिन अवस्थी ने पुलिस को सूचना दी की उनके भाई अटल बिहारी व भाभी नीरजा ने 19 तारीख को फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
कर रहा था सहायता
मृतक दंपत्ति के एक रिश्तेदार अजय ने बताया कि इलाज के लिए पैसे, भूसा व गेहूं कई बार मैं इनको देकर गया था.