ETV Bharat / state

मथुरा में मिला फर्रुखाबाद का कोरोना पॉजिटिव शख्स, जिला प्रशासन ने की पुष्टि

यूपी के फर्रुखाबाद जिला प्रशासन ने एक कोरोना पॉजिटिव के मथुरा में रोक लिए जाने की पुष्टि की है. बता दें कि यूपी सरकार को हरियाणा की ओर से फर्रुखाबाद के दो संदिग्ध और एक कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी गई, जिसके बाद तीनों को अलग रखने के निर्देश दिए गए.

कोरोना पॉजिटिव के मथुरा में रोक लिए जाने की पुष्टि.
कोरोना पॉजिटिव के मथुरा में रोक लिए जाने की पुष्टि.
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 6:46 PM IST

फर्रुखाबाद: यूपी सरकार को हरियाणा की ओर से भेजे गए अलर्ट नोटिस के बाद तीन लोगों को अलग रखने के निर्देश जारी किए गए थे. एक कोरोना संदिग्ध को मिशन अस्पताल के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है, जबकि दूसरा संदिग्ध अभी लापता है और एक अन्य कोरोना पॉजिटिव को मथुरा में ही रोक लिए जाने की प्रशासन की ओर से पुष्टि हुई है.

प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप
जानकारी के अनुसार, हरियाणा में रुके 116 में से 106 लोगों को लाकर जनपद के एक कृषि महाविद्यालय में रखा गया है. सोमवार देर रात उत्तर प्रदेश सरकार को हरियाणा सरकार की ओर से अलर्ट जारी किया गया, जिसमें फर्रुखाबाद के दो संदिग्ध और एक कोरोना पॉजिटिव शख्स होने की जानकारी दी गई. इस सूचना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

अधिकारियों के साथ पुलिस सक्रिय
अधिकारियों के साथ पुलिस फोर्स सक्रिय हो गई. आनन-फानन में जानकारी जुटाकर कंपिल थाना क्षेत्र के गांव चिकनइया निवासी को लाकर मिशन अस्पताल के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया. वहीं, मोहम्मदाबाद के गांव रोहिला निवासी संदिग्ध व्यक्ति का अभी लापता बताया जा रहा है, जबकि थाना मेरापुर के गांव गिलौंदा निवासी कोरोना पॉजिटिव बताए गए व्यक्ति को उसके दो भाइयों के साथ मथुरा में रोका गया. उन्हें धर्मशाला में क्वारंटाइन किए जाने की पुष्टि प्रशासन की ओर से की गई है.

अपना पता फर्रुखाबाद बताया
उप जिलाधिकारी सदर अनिल कुमार ने बताया कि हरियाणा से क्वारंटाइन सेंटर पर लाए गए लोगों में बदायूं, कन्नौज शाहजहांपुर के लोग शामिल हैं. इन लोगों ने अपना पता फर्रुखाबाद का बताया था, लेकिन जांच में बाहर के निकले हैं. अब इन लोगों को उनके गृह जनपदों में बस के माध्यम से भेजा जाएगा.

फर्रुखाबाद: यूपी सरकार को हरियाणा की ओर से भेजे गए अलर्ट नोटिस के बाद तीन लोगों को अलग रखने के निर्देश जारी किए गए थे. एक कोरोना संदिग्ध को मिशन अस्पताल के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है, जबकि दूसरा संदिग्ध अभी लापता है और एक अन्य कोरोना पॉजिटिव को मथुरा में ही रोक लिए जाने की प्रशासन की ओर से पुष्टि हुई है.

प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप
जानकारी के अनुसार, हरियाणा में रुके 116 में से 106 लोगों को लाकर जनपद के एक कृषि महाविद्यालय में रखा गया है. सोमवार देर रात उत्तर प्रदेश सरकार को हरियाणा सरकार की ओर से अलर्ट जारी किया गया, जिसमें फर्रुखाबाद के दो संदिग्ध और एक कोरोना पॉजिटिव शख्स होने की जानकारी दी गई. इस सूचना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

अधिकारियों के साथ पुलिस सक्रिय
अधिकारियों के साथ पुलिस फोर्स सक्रिय हो गई. आनन-फानन में जानकारी जुटाकर कंपिल थाना क्षेत्र के गांव चिकनइया निवासी को लाकर मिशन अस्पताल के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया. वहीं, मोहम्मदाबाद के गांव रोहिला निवासी संदिग्ध व्यक्ति का अभी लापता बताया जा रहा है, जबकि थाना मेरापुर के गांव गिलौंदा निवासी कोरोना पॉजिटिव बताए गए व्यक्ति को उसके दो भाइयों के साथ मथुरा में रोका गया. उन्हें धर्मशाला में क्वारंटाइन किए जाने की पुष्टि प्रशासन की ओर से की गई है.

अपना पता फर्रुखाबाद बताया
उप जिलाधिकारी सदर अनिल कुमार ने बताया कि हरियाणा से क्वारंटाइन सेंटर पर लाए गए लोगों में बदायूं, कन्नौज शाहजहांपुर के लोग शामिल हैं. इन लोगों ने अपना पता फर्रुखाबाद का बताया था, लेकिन जांच में बाहर के निकले हैं. अब इन लोगों को उनके गृह जनपदों में बस के माध्यम से भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.