ETV Bharat / state

31 मार्च तक बकाया बिजली बिल जमा कर सकते हैं उपभोक्ता - ekmusht samadhan yojna

फर्रुखाबाद जनपद में तीन खंड कार्यालय संचालित हो रहे हैं. जिनमें नगरी खंड के अलावा ग्रामीण खंड फर्रुखाबाद व कायमगंज खंड कार्यालय शामिल हैं. तीनों क्षेत्रों में बने 1,88,896 उपभोक्ताओं पर करीब 328 करोड़ रुपये लंबे समय से बकाया चल रहा था. इसमें घरेलू व नलकूप उपभोक्ता शामिल हैं.

बिजली का बकाया भुगतान 31 मार्च तक उपभोक्ता कर सकेंगे
बिजली का बकाया भुगतान 31 मार्च तक उपभोक्ता कर सकेंगे
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 11:48 AM IST

फर्रुखाबादः जिले में बिजली उपभोक्ता 31 मार्च तक एकमुश्त समाधान योजना के तहत अपने बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं. शहरी व ग्रामीण सहित तीन खंड कार्यालयों के क्षेत्रों के उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का करीब 328 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया चल रहा था. शासन ने बिल वसूली के लिए एक मार्च से एकमुश्त समाधान योजना लागू की. सोमवार को योजना के अंतिम दिन खंड कार्यालय परिसर में उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. योजना के पंजीकृत उपभोक्ता 31 मार्च तक बकाया भुगतान जमा कर सकेंगे.


दरअसल, फर्रुखाबाद जनपद में तीन खंड कार्यालय संचालित हो रहे हैं. जिनमें नगरी खंड के अलावा ग्रामीण खंड फर्रुखाबाद व कायमगंज खंड कार्यालय शामिल हैं. तीनों क्षेत्रों में बने 1,88,896 उपभोक्ताओं पर करीब 328 करोड़ रुपये लंबे समय से बकाया चल रहा था. इसमें घरेलू व नलकूप उपभोक्ता शामिल हैं. ब्याज में माफी की योजना के अंतिम दिन बिल जमा करने को लेकर लाइन में लगे लोग धक्का-मुक्की करते रहे.

अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों खंड कार्यालयों के अधिकारियों को शाम 8:00 बजे तक पंजीकरण करने के निर्देश दिए गए थे. प्रगति रिपोर्ट पंजीकरण समाप्त होने के बाद उपलब्ध कराई जाएगी. अधिशासी अभियंता नगरी राजेंद्र बहादुर यादव ने बताया कि योजना के तहत पंजीकरण करने वाले उपभोक्ता 31 मार्च तक बकाया जमा कर सकते हैं. इसके बाद उपभोक्ताओं को छूट का लाभ नहीं मिलेगा और सर चार्ज सहित वसूली वसूली की जाएगी.

फर्रुखाबादः जिले में बिजली उपभोक्ता 31 मार्च तक एकमुश्त समाधान योजना के तहत अपने बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं. शहरी व ग्रामीण सहित तीन खंड कार्यालयों के क्षेत्रों के उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का करीब 328 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया चल रहा था. शासन ने बिल वसूली के लिए एक मार्च से एकमुश्त समाधान योजना लागू की. सोमवार को योजना के अंतिम दिन खंड कार्यालय परिसर में उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. योजना के पंजीकृत उपभोक्ता 31 मार्च तक बकाया भुगतान जमा कर सकेंगे.


दरअसल, फर्रुखाबाद जनपद में तीन खंड कार्यालय संचालित हो रहे हैं. जिनमें नगरी खंड के अलावा ग्रामीण खंड फर्रुखाबाद व कायमगंज खंड कार्यालय शामिल हैं. तीनों क्षेत्रों में बने 1,88,896 उपभोक्ताओं पर करीब 328 करोड़ रुपये लंबे समय से बकाया चल रहा था. इसमें घरेलू व नलकूप उपभोक्ता शामिल हैं. ब्याज में माफी की योजना के अंतिम दिन बिल जमा करने को लेकर लाइन में लगे लोग धक्का-मुक्की करते रहे.

अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों खंड कार्यालयों के अधिकारियों को शाम 8:00 बजे तक पंजीकरण करने के निर्देश दिए गए थे. प्रगति रिपोर्ट पंजीकरण समाप्त होने के बाद उपलब्ध कराई जाएगी. अधिशासी अभियंता नगरी राजेंद्र बहादुर यादव ने बताया कि योजना के तहत पंजीकरण करने वाले उपभोक्ता 31 मार्च तक बकाया जमा कर सकते हैं. इसके बाद उपभोक्ताओं को छूट का लाभ नहीं मिलेगा और सर चार्ज सहित वसूली वसूली की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.