फर्रुखाबाद: जिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद गुरुवार को कार्यकर्ताओं से मिलने फर्रुखाबाद कार्यालाय पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और फूल मालाएं पहनाईं. कार्यक्रम में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और विपक्ष पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि सरकार असली मुद्दों से ध्यान भटकाकर काम नहीं कर रही है. यूपी में केवल उद्योगपतियों का जमावड़ा लगा हुआ है. सरकार ने कहा था कि एक लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट होगा, नौकरियां होंगी, लेकिन कितना रुपया आया? कितनी नौकरियां दिलाई गई? किसानों की समस्या है, नौजवानों की समस्या है. चंद सत्ताधारी लोग सुविधाएं ले रहे हैं.
हमने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया, इसलिए कमजोर हुई कांग्रेस: जितिन प्रसाद - फर्रुखाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने फर्रुखाबाद जिले में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. मंत्री ने अपने संबोधन में कांग्रेस की मजबूती को लेकर बात की.
फर्रुखाबाद: जिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद गुरुवार को कार्यकर्ताओं से मिलने फर्रुखाबाद कार्यालाय पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और फूल मालाएं पहनाईं. कार्यक्रम में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और विपक्ष पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि सरकार असली मुद्दों से ध्यान भटकाकर काम नहीं कर रही है. यूपी में केवल उद्योगपतियों का जमावड़ा लगा हुआ है. सरकार ने कहा था कि एक लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट होगा, नौकरियां होंगी, लेकिन कितना रुपया आया? कितनी नौकरियां दिलाई गई? किसानों की समस्या है, नौजवानों की समस्या है. चंद सत्ताधारी लोग सुविधाएं ले रहे हैं.