फर्रुखाबाद: जिले में कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने प्रत्याशी सलमान खुर्शीद के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. इसमें उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों के बीच एक गुजराती के तौर पर आया हूं लेकिन नरेंद्र मोदी के गुजरात से नहीं, बल्कि महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल के गुजरात से आया हूं.
- कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर भाषणबाजी की.
- उन्होंने कहा कि टीवी पर राष्ट्रवाद और भारत-पाकिस्तान के नाम पर जनता को गुमराह करने का काम किया जा रहा है.
- इसी तरह नरेंद्र मोदी ने 15 साल तक गुजरात में राज किया था, लेकिन हम मुद्दों पर राजनीति करते हैं. फर्रुखाबाद की जनता के लिए यहां के बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने कुछ नहीं किया.
- लेकिन जब सलमान खुर्शीद यहां के सांसद थे, तो उन्होंने फर्रुखाबाद की जनता की आवाज संसद में उठाई थी.
- उन्होंने कहा कि ऐसी पार्टी की वोट करें, जिसने हिंदुस्तान की आजादी के लिए काम किया था.
- फर्रुखाबाद में जो छोटा-मोटा व्यापार बचा भी है उसे सरकार द्वारा प्रदूषण विभाग के नाम पर कारोबारियों को परेशान किया जा रहा है.
- उन्होंने आरोप लगाया कि जब साल 2015 में गुजरात में कुर्मी समाज के लोगों ने आंदोलन की शुरुआत की थी, तब नरेंद्र मोदी ने 14 छोटे बच्चों की छाती पर गोली मारी थी.
- उसका बदला लेने के लिए यहां की जनता से अनुरोध करता हूं.
बनारस में पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन में भारी भीड़ उमड़ने के सवाल पर कहा कि स्वभाविक तौर पर अगर पीएम है, तो पूरे देश से एनडीए की पार्टी के लोगों को बुलाकर इतनी भीड़ इकट्ठा कर ली. आखिर अपनी नाक तो कटवाएंगे नहीं. गुजरात से बनारस में मोदी को चुनाव जिताने के लिए 3 से 4000 लोग लगाए गए हैं, जो मां गंगा को कहीं न कहीं छेड़ने का काम करेंगे और भगवान राम को लूटने का काम करेंगे तो दोनों उनके साथ कुछ तो करेंगे ही.
उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में सुप्रीम कोर्ट, रिजर्व बैंक, पुलिस प्रशासन, सीबीआई पर मोदी सरकार ने अपनी तानाशाही का काम किया है. अगर गलती से दोबारा उनको मौका दे देंगे तो मुझे लगता है कि टीवी पर न तो आप हमको दिखेंगे और न ही अगली बार वोट देने जाने देंगे. जो बुजुर्गों का सम्मान नहीं करते वो आम जनता का क्या करेंगे? यूपी में बहुत ही चौंकाने वाले नतीजे आएंगे.