ETV Bharat / state

सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, पीड़ितों से कहा-डबल इंजन सरकार आपके साथ

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 5:14 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 6:22 PM IST

सीएम योगी ने फर्रुखाबाद, और शाहजहांपुर और कासगंज में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों राहत सामग्री वितरित की. सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ के मुआवजे में 24 घंटे से अधिक का समय ना लगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर बाढ़ पीड़ित की सरकार करेगी मदद

फर्रुखाबाद/शाहजहांपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को शाहंजहापुर और फर्रुखाबाद में बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे. सीएम ने दोनों जिलों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को बाढ़ पीड़ितों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए. फर्रुखाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़ पीड़ितों से रूबरू हुए. सीएम योगी ने अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने और बाढ़ के मुआवजे में 24 घंटे से अधिक का समय न लगने के निर्देश दिए. सिचाई विभाग को निर्देश दिये कि बाढ़ का कोई स्थायी समाधान निकालें. ताकि प्रतिवर्ष होने वाली जन और धन हानि को रोका जा सके. जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि आपदा के समय बाढ़ पीड़ितों को महीने में दो बार राहत सामग्री वितरित की जाए.

लगभग 700 गांव बाढ़ की चपेट में: तहसील अमृतपुर में जमापुर मोड़ पर आयोजित कार्यक्रम में बाढ़ पीडितों से मिलनें पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ नें कहा कि पूरे प्रदेश के लगभग 700 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. एक तरफ बाढ़ और तो दूसरी तरफ सूखा भी है. यह विचित्र स्थिति पूरे सूबे में है. 12 जनपद में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. वहीं, 26 में सामन्य बारिश, 22 में सामान्य से कम, 15 जनपदों में बारिश काफी कम या सूखे के हालात है. गंगा नदी में उतराखंड में अधिक बारिश होने के कारण फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, बदायूं, बाराबंकी,अयोध्या और बलिया में गंगा और घाघरा खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. साएम योगी ने कहा कि उन्होंने बाढ़ के लिए जनप्रतिनिधियों से कहा था कि वह बाढ़ आनें से पहले की तैयारी करें.

इसे भी पढ़े-वाटर वे अथॉरिटी से यूपी में जल परिवहन बढ़ेगा, जल्द होगा गठन

बाढ़ बचाव का राहत अभियान: बाढ़ राहत के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की कंपनियां बाढ़ से बचाव के लिए प्रदेश भर में लगी है. शासन के स्तर पर पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री वितरण की मदद मुहैया करायी जा रही है. इन जनपदों में देखें तो 4 लाख 14 हजार से अधिक लंच पैकेट वितरित किये गये है. प्रदेश भर में 1101 बाढ़ शरणालय, 1504 बाढ़ चौकी, दो हजार से अधिक मेडिकल टीम प्रदेश भर में 2040 नाव राहत के लिए लगायी गई है. सीएम योगी ने कहा कि पशुओं के लिए 840 चारा शिविर, 2800 पशुओं का टीकाकरण किया गया है.

सीएम योगी ने मुआवजा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश: सीएम योगी ने कहा कि जिला प्रशासन समय से बाढ़ पीडितों की फसलों की रिपोर्ट भेजे, जिससे समय से किसानों को मुआवजा मिल सके. उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद में 116 गांव बाढ़ प्रभावित है. करीब 70 हजार लोग बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ में 22 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए है, उन्हें सीएम आवास योजना के तहत मकान उपलब्ध होंगे. 6 आवास आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए है. उन्हें मुआवजा उपलब्ध करानें के भी निर्देश दिये गये है. 70 झोपड़ियां भी छतिगस्त हुई है, उन्हें, भी मुआवजा मिलेगा. सीएम योगी ने कहा कि52 बाढ़ चौकी जनपद में स्थापित की गयी हैं. 24 शरणालय बनाएं गये है. 125 नाव बाढ़ ग्रस्त गांवों में लगायीं गयी हैं. जनपद में ही 1 फ्लड पीएसी और एनडीआरएफ की टीम बचाव राहत के लिए लगी है. जनपद में अभी तक 22 हजार अधिक राहत पैकेट वितरित किये गये हैं. इसके साथ 22 हजार त्रिपाल भी वितरित किये गये हैं. 78600 क्लोरिन की टेबलेट जनपद में वितरित की गयी है. 31500 लोगों को उपचार की सुविधा मिली है. 21 मेडिकल टीमें लगी हैं. 6 सचल मेडिकल टीमें बाढ प्रभावित क्षेत्रों में लगीं है. पशुओं में भी टीकाकरण की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में हैं. सीएम योगी ने कहा की जनप्रतिनिधि पूरी तत्परता के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगे हैं. पीएम मोदी ने सभी बाढ़ पीड़ितों को समय से राहत सामग्री वितरित करने के लिए कहा है. जिसके चलते वह खुद चलकर यहां आये हैं. उन्होंने कहा की जनहानि होने पर चार लाख का मुआवजा देने के निर्देश दिये गये हैं.

  • जनपद शाहजहांपुर में बाढ़ प्रभावितों से भेंट एवं राहत सामग्री वितरण... https://t.co/unnpZv5a0P

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम योगी ने शाहजहांपुर का किया हवाई निरीक्षण: वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाहजहांपुर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का हवाई दौरा किया. इसके बाद उन्होंने मिर्जापुर ब्लाक में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की. इस दौरान सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है. वह खुद जमीन पर उतर कर बाढ़ पीड़ितों का हाल जान रहे हैं. यूपी सरकार उनकी मदद कर रही हैं. प्रदेश सरकार बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद करेगी. सीएम योगी ने जिला प्रशासन को भी सख्त निर्देश दिए कि बाढ़ से होने वाली जनहानि पर तत्काल मुआवजा उपलब्ध कराया जाए. इसके अलावा बाढ़ राहत सामग्री भी पीड़ित तक पहुंचायी जाए. सीएम से मदद पाकर बाढ़ पीड़ितों ने योगी सरकार को धन्यवाद कहा. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई मुख्यमंत्री जमीन पर उतरकर लोगों की मदद कर रहा है.

etv bharat
सीएम योगी बच्चे को गोद में खिलाते हुए

सीएम योगी कासगंज दौरा: शाहजहांपुर के बाद कासगंज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित इलाके में पहुंच कर 35 प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री प्रदान की. वहीं बाढ़ से बरबाद हुई किसानों की फसलों का मुआवजा देने की भी घोषणा की. साथ ही अधिकारियों को तत्काल नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों के मकान बाढ़ के पानी से गिर गए हैं, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराए जाए. अगर बाढ़ से या सर्प दंश से कोई जन हानि हुई है तो तत्काल मृतक के परिजनों को आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये की मदद प्रदान की जाएगी. पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं. सीएम योगी ने सिंचाई विभाग द्वारा बाढ़ से बचाव के लिए कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया और 35 बाढ़ से प्रभावित परिवारों को अपने हाथों से राहत सामग्री की किट प्रदान की. इस दौरान सीएम योगी ने बच्चों को गोद में खिलाया और चॉकलेट खिलाते हुए नजर आए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर बाढ़ पीड़ित की सरकार करेगी मदद

फर्रुखाबाद/शाहजहांपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को शाहंजहापुर और फर्रुखाबाद में बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे. सीएम ने दोनों जिलों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को बाढ़ पीड़ितों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए. फर्रुखाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़ पीड़ितों से रूबरू हुए. सीएम योगी ने अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने और बाढ़ के मुआवजे में 24 घंटे से अधिक का समय न लगने के निर्देश दिए. सिचाई विभाग को निर्देश दिये कि बाढ़ का कोई स्थायी समाधान निकालें. ताकि प्रतिवर्ष होने वाली जन और धन हानि को रोका जा सके. जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि आपदा के समय बाढ़ पीड़ितों को महीने में दो बार राहत सामग्री वितरित की जाए.

लगभग 700 गांव बाढ़ की चपेट में: तहसील अमृतपुर में जमापुर मोड़ पर आयोजित कार्यक्रम में बाढ़ पीडितों से मिलनें पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ नें कहा कि पूरे प्रदेश के लगभग 700 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. एक तरफ बाढ़ और तो दूसरी तरफ सूखा भी है. यह विचित्र स्थिति पूरे सूबे में है. 12 जनपद में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. वहीं, 26 में सामन्य बारिश, 22 में सामान्य से कम, 15 जनपदों में बारिश काफी कम या सूखे के हालात है. गंगा नदी में उतराखंड में अधिक बारिश होने के कारण फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, बदायूं, बाराबंकी,अयोध्या और बलिया में गंगा और घाघरा खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. साएम योगी ने कहा कि उन्होंने बाढ़ के लिए जनप्रतिनिधियों से कहा था कि वह बाढ़ आनें से पहले की तैयारी करें.

इसे भी पढ़े-वाटर वे अथॉरिटी से यूपी में जल परिवहन बढ़ेगा, जल्द होगा गठन

बाढ़ बचाव का राहत अभियान: बाढ़ राहत के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की कंपनियां बाढ़ से बचाव के लिए प्रदेश भर में लगी है. शासन के स्तर पर पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री वितरण की मदद मुहैया करायी जा रही है. इन जनपदों में देखें तो 4 लाख 14 हजार से अधिक लंच पैकेट वितरित किये गये है. प्रदेश भर में 1101 बाढ़ शरणालय, 1504 बाढ़ चौकी, दो हजार से अधिक मेडिकल टीम प्रदेश भर में 2040 नाव राहत के लिए लगायी गई है. सीएम योगी ने कहा कि पशुओं के लिए 840 चारा शिविर, 2800 पशुओं का टीकाकरण किया गया है.

सीएम योगी ने मुआवजा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश: सीएम योगी ने कहा कि जिला प्रशासन समय से बाढ़ पीडितों की फसलों की रिपोर्ट भेजे, जिससे समय से किसानों को मुआवजा मिल सके. उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद में 116 गांव बाढ़ प्रभावित है. करीब 70 हजार लोग बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ में 22 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए है, उन्हें सीएम आवास योजना के तहत मकान उपलब्ध होंगे. 6 आवास आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए है. उन्हें मुआवजा उपलब्ध करानें के भी निर्देश दिये गये है. 70 झोपड़ियां भी छतिगस्त हुई है, उन्हें, भी मुआवजा मिलेगा. सीएम योगी ने कहा कि52 बाढ़ चौकी जनपद में स्थापित की गयी हैं. 24 शरणालय बनाएं गये है. 125 नाव बाढ़ ग्रस्त गांवों में लगायीं गयी हैं. जनपद में ही 1 फ्लड पीएसी और एनडीआरएफ की टीम बचाव राहत के लिए लगी है. जनपद में अभी तक 22 हजार अधिक राहत पैकेट वितरित किये गये हैं. इसके साथ 22 हजार त्रिपाल भी वितरित किये गये हैं. 78600 क्लोरिन की टेबलेट जनपद में वितरित की गयी है. 31500 लोगों को उपचार की सुविधा मिली है. 21 मेडिकल टीमें लगी हैं. 6 सचल मेडिकल टीमें बाढ प्रभावित क्षेत्रों में लगीं है. पशुओं में भी टीकाकरण की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में हैं. सीएम योगी ने कहा की जनप्रतिनिधि पूरी तत्परता के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगे हैं. पीएम मोदी ने सभी बाढ़ पीड़ितों को समय से राहत सामग्री वितरित करने के लिए कहा है. जिसके चलते वह खुद चलकर यहां आये हैं. उन्होंने कहा की जनहानि होने पर चार लाख का मुआवजा देने के निर्देश दिये गये हैं.

  • जनपद शाहजहांपुर में बाढ़ प्रभावितों से भेंट एवं राहत सामग्री वितरण... https://t.co/unnpZv5a0P

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम योगी ने शाहजहांपुर का किया हवाई निरीक्षण: वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाहजहांपुर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का हवाई दौरा किया. इसके बाद उन्होंने मिर्जापुर ब्लाक में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की. इस दौरान सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है. वह खुद जमीन पर उतर कर बाढ़ पीड़ितों का हाल जान रहे हैं. यूपी सरकार उनकी मदद कर रही हैं. प्रदेश सरकार बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद करेगी. सीएम योगी ने जिला प्रशासन को भी सख्त निर्देश दिए कि बाढ़ से होने वाली जनहानि पर तत्काल मुआवजा उपलब्ध कराया जाए. इसके अलावा बाढ़ राहत सामग्री भी पीड़ित तक पहुंचायी जाए. सीएम से मदद पाकर बाढ़ पीड़ितों ने योगी सरकार को धन्यवाद कहा. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई मुख्यमंत्री जमीन पर उतरकर लोगों की मदद कर रहा है.

etv bharat
सीएम योगी बच्चे को गोद में खिलाते हुए

सीएम योगी कासगंज दौरा: शाहजहांपुर के बाद कासगंज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित इलाके में पहुंच कर 35 प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री प्रदान की. वहीं बाढ़ से बरबाद हुई किसानों की फसलों का मुआवजा देने की भी घोषणा की. साथ ही अधिकारियों को तत्काल नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों के मकान बाढ़ के पानी से गिर गए हैं, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराए जाए. अगर बाढ़ से या सर्प दंश से कोई जन हानि हुई है तो तत्काल मृतक के परिजनों को आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये की मदद प्रदान की जाएगी. पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं. सीएम योगी ने सिंचाई विभाग द्वारा बाढ़ से बचाव के लिए कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया और 35 बाढ़ से प्रभावित परिवारों को अपने हाथों से राहत सामग्री की किट प्रदान की. इस दौरान सीएम योगी ने बच्चों को गोद में खिलाया और चॉकलेट खिलाते हुए नजर आए.

Last Updated : Aug 28, 2023, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.