फर्रुखाबाद: जिले में भ्रष्टाचार की पोल खुलने लगी है. शौचालय की गुणवत्ता खराब होने पर बीडीओ ने दौलतपुर के निर्वतमान प्रधान के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. निरीक्षण में शौचालय खराब मिलने पर डीएम ने प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे.
दरअसल, ग्राम पंचायत दौलतपुर चकई में 17 फरवरी को डीएम मानवेंद्र सिंह ने विकास कार्यों का जायजा लिया था. गांव में अपात्रों के प्रधानमंत्री आवास मिले व शौचालयों की गुणवत्ता खराब मिली. कई शौचालयों में एक ही गड्ढा बनाया गया था. जिसके बाद डीएम ने शौचालय निर्माण में मानकों की अनदेखी करने पर प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए बीडीओ को आदेश दिया था.
इसके बाद बीडीओ श्रीप्रकाश उपाध्याय ने थाने में दौलतपुर चकई की निर्वतमान ग्राम प्रधान फहीम बेगम के पति लईक खान के खिलाफ सरकारी धन का गबन करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराने करने को तहरीर दी है. उन्होंने तहरीर में कहा है कि एनएलओबी के अंतर्गत निर्मित स्वच्छ शौचालय गुणवत्तापूर्ण नहीं बनाए गए हैं. थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि, बीडीओ की तहरीर पर प्रधान के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर मुकदमा दर्ज - फर्रुखाबाद न्यूज
फर्रुखाबाद जिले में शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार का खुलासा होने के बाद डीएम मानवेंद्र सिंह के आदेश पर बीडीओ ने प्रधान के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
फर्रुखाबाद: जिले में भ्रष्टाचार की पोल खुलने लगी है. शौचालय की गुणवत्ता खराब होने पर बीडीओ ने दौलतपुर के निर्वतमान प्रधान के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. निरीक्षण में शौचालय खराब मिलने पर डीएम ने प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे.
दरअसल, ग्राम पंचायत दौलतपुर चकई में 17 फरवरी को डीएम मानवेंद्र सिंह ने विकास कार्यों का जायजा लिया था. गांव में अपात्रों के प्रधानमंत्री आवास मिले व शौचालयों की गुणवत्ता खराब मिली. कई शौचालयों में एक ही गड्ढा बनाया गया था. जिसके बाद डीएम ने शौचालय निर्माण में मानकों की अनदेखी करने पर प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए बीडीओ को आदेश दिया था.
इसके बाद बीडीओ श्रीप्रकाश उपाध्याय ने थाने में दौलतपुर चकई की निर्वतमान ग्राम प्रधान फहीम बेगम के पति लईक खान के खिलाफ सरकारी धन का गबन करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराने करने को तहरीर दी है. उन्होंने तहरीर में कहा है कि एनएलओबी के अंतर्गत निर्मित स्वच्छ शौचालय गुणवत्तापूर्ण नहीं बनाए गए हैं. थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि, बीडीओ की तहरीर पर प्रधान के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.