ETV Bharat / state

पौधारोपण मारपीट मामला: 7 ग्राम पंचायत सचिवों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - थानाध्यक्ष अजय नारायण सिंह

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में 3 साल पहले पौधारोपण के लिए आए पौधों का भुगतान मांगने पर ग्राम पंचायत सचिवों ने नर्सरी स्वामी के साथ मारपीट की. विकास खंड कार्यालय में मारपीट के आरोप में 7 लोगों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 10:57 AM IST

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में 3 साल पहले पौधारोपण के लिए आए पौधों का भुगतान मांगने पर ग्राम पंचायत सचिवों ने नर्सरी स्वामी के साथ मारपीट की. विकास खंड कार्यालय में मारपीट के आरोप में 7 लोगों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया.

कायमगंज थाना क्षेत्र के पपड़ी खुर्द बुजुर्ग बरझाला निवासी अरशद खान ने न्याय पंचायत कोरी खेड़ा के सचिव प्रभात यादव, अमानाबाद न्याय पंचायत के सचिव धर्मेंद्र पाल, बिडेल न्याय पंचायत के सचिव मोहम्मद जीशान, अहमदपुर देवरिया न्याय पंचायत के सचिव अरुण यादव, लक्ष्मण नगला न्याय पंचायत के सचिव पवन नायक समेत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

तहरीर में कहा गया है उनकी नर्सरी वर्ष 2017-18 में 5 न्याय पंचायतों के लिए पौधे भेजने की बात तय हुई थी. सभी ग्राम पंचायतों में पौधे भेजने के बाद उनकी रिसीव रसीद भी ग्राम पंचायत सचिवों को मुहैया करा दी थी. लेकिन इन ग्राम पंचायत सचिवों ने उनका करीब चार लाख का भुगतान नहीं दिया. जिस पर उन्होंने खंड विकास अधिकारी राजेश बघेल से शिकायत की.उन्होंने 26 अगस्त को उन्हें खंड विकास कार्यालय पर बुलाया था. जब वह कार्यालय पहुंचा तो वहां इन ग्राम पंचायत सचिवों ने दो अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की. इससे चोटें आई.

थानाध्यक्ष अजय नारायण सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर ग्राम पंचायत सचिवों के खिलाफ धारा 147,323, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

इसे भी पढे़ं- यह लजीज 'भुना हुआ आलू' खाते ही भूल जाएगा रेस्टोरेंट का स्वाद

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में 3 साल पहले पौधारोपण के लिए आए पौधों का भुगतान मांगने पर ग्राम पंचायत सचिवों ने नर्सरी स्वामी के साथ मारपीट की. विकास खंड कार्यालय में मारपीट के आरोप में 7 लोगों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया.

कायमगंज थाना क्षेत्र के पपड़ी खुर्द बुजुर्ग बरझाला निवासी अरशद खान ने न्याय पंचायत कोरी खेड़ा के सचिव प्रभात यादव, अमानाबाद न्याय पंचायत के सचिव धर्मेंद्र पाल, बिडेल न्याय पंचायत के सचिव मोहम्मद जीशान, अहमदपुर देवरिया न्याय पंचायत के सचिव अरुण यादव, लक्ष्मण नगला न्याय पंचायत के सचिव पवन नायक समेत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

तहरीर में कहा गया है उनकी नर्सरी वर्ष 2017-18 में 5 न्याय पंचायतों के लिए पौधे भेजने की बात तय हुई थी. सभी ग्राम पंचायतों में पौधे भेजने के बाद उनकी रिसीव रसीद भी ग्राम पंचायत सचिवों को मुहैया करा दी थी. लेकिन इन ग्राम पंचायत सचिवों ने उनका करीब चार लाख का भुगतान नहीं दिया. जिस पर उन्होंने खंड विकास अधिकारी राजेश बघेल से शिकायत की.उन्होंने 26 अगस्त को उन्हें खंड विकास कार्यालय पर बुलाया था. जब वह कार्यालय पहुंचा तो वहां इन ग्राम पंचायत सचिवों ने दो अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की. इससे चोटें आई.

थानाध्यक्ष अजय नारायण सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर ग्राम पंचायत सचिवों के खिलाफ धारा 147,323, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

इसे भी पढे़ं- यह लजीज 'भुना हुआ आलू' खाते ही भूल जाएगा रेस्टोरेंट का स्वाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.