फर्रुखाबादः जेल में बंद बसपा नेता अनुपम दुबे के ऊपर एक और बड़ी कार्रवाई की गयी है. जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार श्रद्धा पांडे कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला भारी पुलिस बल के साथ ठंडी सड़क स्थित होटल गुरु शरणम पहुंची. गैंगस्टर एक्ट के तहत तहसीलदार ने राजस्व के कर्मचारियों के सहयोग से होटल को सीज कर दिया. सूचना पर अनुपम दुबे की पत्नी मीनाक्षी दुबे भी होटल अधिवक्ता डॉ. दीपक द्विवेदी के साथ पहुंची.
इसे भी पढ़ें-सिलेंडर के धमाके से मकान के परखच्चे उड़े, एक की मौत, 6 बच्चे मलबे में दबे
तहसीलदार के साथ पहुंची टीम ने होटल के बाहर मुनादी की. इसके बाद होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को भी तहसीलदार ने जब्त कर लिया.वहीं, अनुपम दुबे की तरफ से पंहुचे अधिवक्ताओं ने कार्रवाई को अवैध बताया. तहसीदार श्रद्धा पांडे ने बताया कि कोतवाली फतेहगढ़ में दर्ज मुकदमें में जिलाधिकारी 4 अप्रैल 2022 को गैंगेस्टर एक्ट में आदेश पारित किया था. जिसमे मुझे प्रशासक नियुक्त किया गया है. इसी के तहत अनुपम दुबे की सपंत्ति सीज की गई है.