फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय डिग्री से नौकरी करने वाले 16 शिक्षकों के बर्खास्त होने के बावजूद विभाग ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी. जब ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो बीएसए लालजी यादव ने तत्काल खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर जल्द से जल्द बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा कर सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है.
इसे भी पढ़ें- बर्खास्त 16 फर्जी शिक्षकों पर नहीं दर्ज हुई FIR, अधिकारी कर रहे पैंतरे बाजी
जिसके बाद ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी कायमगंज, राजेपुर, शमशाबाद, नवाबगंज, मोहम्दाबाद, कमालगंज को पत्र भेजकर जल्द से जल्द बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा कर सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.