फर्रुखाबादः जिले में शुक्रवार की रात शराब के ठेके पर पैसे के ऑनलाइन भुगतान को लेकर भाजपा नेताओं से विवाद हो गया. इसके बाद भाजयुमो मंडल अध्यक्ष (BJYM Mandal President) और उनके साथी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल है. वीडियो सामने आने का बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
पीड़ित भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने बताया कि थानें के दस कदम की दूरी पर अंग्रेजी शराब का ठेका है. जिस पर भाजयुमों मंडल अध्यक्ष मनोज मिश्रा अपने मित्र आदि शराब लेनें गये थे. शराब लेनें के बाद गूगल पे से पैसे देनें की बात कही. जिस पर शराब ठेकेदार तैयार नहीं हुआ और नकद रूपये देनें की बात कही. देखते ही देखते दोनों के बाच विवाद हो गया. इसके बाद भाजपा नेताओं के साथ जमकर दौड़ा-दौड़ा के मारपीट की गई. पुलिस नें भाजपा नेताओं के ऊपर ही धारा 34 के तहत कार्रवाई की है.
वहीं, सीओ सोहराब आलम ने बताया कि अमृतपुर के भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने थाना में तहरीर दी है. जिसमें बताया गया है कि वह अपने एक साथी कौशलेन्द्र परमार निवासी कुम्हरौर अमृतपुर के साथ शराब लेनें शमसाबाद के अंग्रेजी ठेके पर गये थे. शराब लेनें के बाद जब ऑनलाइन भुगतान करनें को कहा तो सेल्समैंन हरेन्द्र निवासी मुरैठी नें गाली-गलौज किया.
भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ने जब गाली देनें से मना किया तो ठेकेदार मनोज यादव निवासी कायमगंज अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ मनोज व उसके साथी कौशलेन्द्र परमार पर हमला कर दिया. ठेकेदार मनोज यादव ने मंडल अध्यक्ष के ऊपर तमंचे से जान लेवा हमला किया, वहीं उसके साथी कौशलेन्द्र के साथ लाठी-डंडो से मारपीट की गई. मंडल अध्यक्ष ने साथी कौशलेन्द्र की सोनें की चेन व रूपये लूटने का भी आरोप लगाया है. मनोज मिश्रा की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः 10 घंटे बाद नेशनल हाईवे का खुला जाम, पुलिस पर मारपीट का था आरोप