ETV Bharat / state

भाजपा समर्थक को मारपीट कर किया घायल, जांच में जुटी पुलिस

फर्रुखाबाद जिले में भाजपा सभासद प्रत्याशी मदद करने वाले कार्यकर्ता की चुनाव जीतने वाले सभासद ने अगवा करवाकर जानलेवा हमला करवा दिया. पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग है.

author img

By

Published : May 15, 2023, 8:38 PM IST

मऊदरवाजा थाना क्षेत्र
मऊदरवाजा थाना क्षेत्र

फर्रुखाबादः जिले में भाजपा सभासद प्रत्याशी की मदद करने वाले कार्यकर्ता की चुनाव जीतने वाले सभासद ने अगवा करवाकर जानलेवा हमला करवा दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा. साथ ही पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा प कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी हिम्मत बहादुर निवासी शिवम ने आरोप लगाते हुए बताया कि रविवार रात करीब 8 बजे वह अपने घर के पास खड़ा था, तभी अनिकेत व साहिल बुलेट बाइक से बाइक पर शिवम को जबरन बिठाकर अनिल यादव के हाते में ले गए और उसे वहां बंद कर दिया. अनिल व अनुज के कहने पर शिवम को बाहर निकाला गया.

अनिल ले शिवम को गाली देते हुए कह कि इसने चुनाव में बहुत विरोध किया है. अनिल के कहने पर साहिल, अनिकेत और अनुज ने शिवम की लात घूसों से पिटाई की. अनिल ने शिवम को मारने के लिए साहिल को लोहे की राड दी और कहा कि इसका आज काम खत्म कर दो. साहिल ने लोहे की राड से शिवम पर हमला किया, जिससे उसका सिर फट गया. शिवम ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि आरोपी मुझे जान से मारने के लिए ही पकड़ कर ले गए थे, जो मुझे अधमरा छोड़कर भाग गए.

वहीं, इस मामले में सीओ प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात थाना मऊदरवाजा की बजरिया चौकी क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की. पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है.

पढ़ेंः कानपुर में बीच रास्ते में बेल्ट से युवक की पिटाई, लोग देखते रहे तमाशा, वीडियो वायरल

फर्रुखाबादः जिले में भाजपा सभासद प्रत्याशी की मदद करने वाले कार्यकर्ता की चुनाव जीतने वाले सभासद ने अगवा करवाकर जानलेवा हमला करवा दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा. साथ ही पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा प कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी हिम्मत बहादुर निवासी शिवम ने आरोप लगाते हुए बताया कि रविवार रात करीब 8 बजे वह अपने घर के पास खड़ा था, तभी अनिकेत व साहिल बुलेट बाइक से बाइक पर शिवम को जबरन बिठाकर अनिल यादव के हाते में ले गए और उसे वहां बंद कर दिया. अनिल व अनुज के कहने पर शिवम को बाहर निकाला गया.

अनिल ले शिवम को गाली देते हुए कह कि इसने चुनाव में बहुत विरोध किया है. अनिल के कहने पर साहिल, अनिकेत और अनुज ने शिवम की लात घूसों से पिटाई की. अनिल ने शिवम को मारने के लिए साहिल को लोहे की राड दी और कहा कि इसका आज काम खत्म कर दो. साहिल ने लोहे की राड से शिवम पर हमला किया, जिससे उसका सिर फट गया. शिवम ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि आरोपी मुझे जान से मारने के लिए ही पकड़ कर ले गए थे, जो मुझे अधमरा छोड़कर भाग गए.

वहीं, इस मामले में सीओ प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात थाना मऊदरवाजा की बजरिया चौकी क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की. पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है.

पढ़ेंः कानपुर में बीच रास्ते में बेल्ट से युवक की पिटाई, लोग देखते रहे तमाशा, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.