ETV Bharat / state

भाजपा विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी बोले- विकसित भारत के लिए गांव, गरीब, किसान और नौजवान का विकास आवश्यक - फर्रुखाबाद भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता

फर्रुखाबाद में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रहीं योजनाओं की जानकारी दी गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 10, 2023, 8:24 PM IST

फर्रुखाबाद : जिले में रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चारों विधानसभा के जसमई, पल्ला बाजार, बरौन, गुताशी, पखना, बराकेशव इकलहरा में कार्यक्रम आयोजित किए गए. यहां पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने सरकार की योजनाओं की जानकारियां दी. सदर विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड बढ़पुर के ग्राम गुताशी में भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता एवं सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने पात्रों को प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृति पत्र, नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन कराने के साथ गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की.

मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा एक अभियान है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि भारत 2047 तक विकसित हो जाए. इसके लिए गांव, गरीब, किसान और नौजवान का विकास होना आवश्यक है. 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में गरीबों की सुध लेने वाली सरकार बनी. वर्तमान की सरकार की बहुत सारी योजनाएं महिला कल्याण के लिए चल रही हैं. महिलाओं को सशक्तिकरण देने के लिए सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना, महिला शक्ति केंद्र योजना, सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की. केंद्र और राज्य की सरकार मिलकर हर गरीब तक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित कर रही हैं.

भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बेटियों के भाग्य बदलने का कार्य कर रही है. महिलाओं को सशक्त बनाने के हर प्रयास जारी हैं.भाजपा जाति और धर्म के आधार पर भेद नहीं करती. समाज से भेदभाव मिटेगा तभी इस देश का विकास संभव है. प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प के साथ देश खड़ा हुआ है. तीन राज्यों में विजय के बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा बहुमत के साथ सरकार बनाएगी क्योंकि गांव और शहर की जनता का विश्वास बीजेपी पर मजबूत हुआ है. उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को चिन्हित करें.

फर्रुखाबाद : जिले में रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चारों विधानसभा के जसमई, पल्ला बाजार, बरौन, गुताशी, पखना, बराकेशव इकलहरा में कार्यक्रम आयोजित किए गए. यहां पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने सरकार की योजनाओं की जानकारियां दी. सदर विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड बढ़पुर के ग्राम गुताशी में भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता एवं सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने पात्रों को प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृति पत्र, नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन कराने के साथ गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की.

मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा एक अभियान है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि भारत 2047 तक विकसित हो जाए. इसके लिए गांव, गरीब, किसान और नौजवान का विकास होना आवश्यक है. 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में गरीबों की सुध लेने वाली सरकार बनी. वर्तमान की सरकार की बहुत सारी योजनाएं महिला कल्याण के लिए चल रही हैं. महिलाओं को सशक्तिकरण देने के लिए सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना, महिला शक्ति केंद्र योजना, सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की. केंद्र और राज्य की सरकार मिलकर हर गरीब तक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित कर रही हैं.

भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बेटियों के भाग्य बदलने का कार्य कर रही है. महिलाओं को सशक्त बनाने के हर प्रयास जारी हैं.भाजपा जाति और धर्म के आधार पर भेद नहीं करती. समाज से भेदभाव मिटेगा तभी इस देश का विकास संभव है. प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प के साथ देश खड़ा हुआ है. तीन राज्यों में विजय के बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा बहुमत के साथ सरकार बनाएगी क्योंकि गांव और शहर की जनता का विश्वास बीजेपी पर मजबूत हुआ है. उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को चिन्हित करें.

यह भी पढ़ें : भाजपा नेता शिव महेश दुबे बोले, पिछली सरकार की योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती थीं

यह भी पढ़ें : भाजपा नेता शिव महेश दुबे बोले- पार्टी लोगों को जाति और धर्म के आधार पर नहीं बांटती है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.