फर्रुखाबाद: जिले में बुधवार को बढ़पुर विकासखंड के ग्राम वागलकूला में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंची. इस दौरान कार्यक्रम से संबंधित अधिकारियों ने जन समस्याओं का निराकरण किया. इस कार्यक्रम में जिला संगठन प्रभारी शिव महेश दुबे ने उपस्थित जनता को संबोधित किया. साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी.
जिला संगठन प्रभारी शिव महेश दुबे ने कहा, विकसित भारत संकल्प यात्रा के इस अभियान में गरीब का कल्याण करना मुख्य उद्देश्य है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है. ग्राम स्तर पर कोई भी व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहे, इसके लिए सरकार और संगठन के प्रयास से प्रत्येक जनता तक पहुंचाने की व्यवस्था इस अभियान के माध्यम से हुई है. आम जनमानस तक पहुंचकर सरकारी योजनाएं जिसमें शामिल उज्जवला योजना, किसान बीमा योजना, हर घर नल योजना, सौभाग्य योजना, आयुष्मान कार्ड योजना जैसी विभिन्न योजनाओं का लाभ वंचित लाभार्थीयों को पहुंचाया जा रहा है.
शिव महेश दुबे ने कहा कि पिछली सरकार की योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाया करती थी. लेकिन, मोदी सरकार ने योजनाओं का पूर्ण रूप से धरातल पर उतारने का काम किया है. कोई भी लाभार्थी वंचित न रह सके इसके लिए, नीचे तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित करने का संकल्प लिया है. सभी के प्रयासों से ही भारत को विकसित किया जा सकता है.
भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा केंद्र और राज्य सरकार गरीबों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है. जब देश के आम जनमानस का विकास होगा तभी भारत विकसित होगा. सरकार के प्रयासों से देश की आधी आबादी को सशक्त करने का कार्य किया जा रहा है. महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाएं सरकार द्वारा संचालित की जा रही है. 2027 तक भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में शुमार करने के लिए निरंतर प्रयास जारी है. 26 जनवरी 2024 तक यह कार्यक्रम जारी रहेगा.
यह भी पढ़े-ग्रामीण इलाकों में पेयजल लाइन बिछा रही कंपनियों की लापरवाही, करोड़ों का लगाया गया जुर्माना