फर्रुखाबाद : जिले में सोमवार को आवास विकास कॉलोनी स्थित भाजपा जिला मुख्यालय पर विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर बैठक हुई. पार्टी पदाधिकारियों की इस संगठनात्मक बैठक में जिला संगठन प्रभारी एवं कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिव महेश दुबे ने कई दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों को जाति और धर्म के आधार पर नहीं बांटती है, गरीब किसी भी जाति का हो उसके कल्याण की बात सोचती है.
लोकसभा चुनाव के लिए अभी से मेहनत करें कार्यकर्ता : शिव महेश दुबे ने कहा कि तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम 2024 लोकसभा चुनाव के परिणामों की तस्वीर स्पष्ट करते हैं. इन राज्यों में गरीब एवं महिलाओं ने भाजपा पर विश्वास जताया है. परिणाम स्वरूप तीनों राज्यों में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनी. भाजपा कार्यकर्ता जीत के इस सिलसिले को जारी रखने के लिए 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अभी से मेहनत करें. 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनेगी. भाजपा ही विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करेंगी.
प्रत्येक घर तक जाएंगे कार्यकर्ता : जिला संगठन प्रभारी व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिव महेश दुबे ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ता जनपद के प्रत्येक घर तक पहुंचकर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए माहौल बनाने का कार्य करेंगे. इस यात्रा के माध्यम से जनता के बीच जाकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कल्याणकारी कार्यों की जानकारी देंगे. पार्टी द्वारा जनपद में 6 डिजिटल वीडियो वैन चलाई जा रही है. इसे अब मोदी की गारंटी वाली गाड़ी कही भी कही जा रही है. यह वीडियो वैन प्रत्येक गांव तक पहुंचेगी. इसके जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण भी सुनाया जाएगा.
जनगणना या आरक्षण से मजबूत नहीं होगा देश : भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित करने का संकल्प लिया है. उनके इस संकल्प को चरितार्थ करने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को मेहनत करनी है. हम भारत को जाति आधारित जनगणना या जाति आधारित आरक्षण देकर विकसित नहीं कर सकते हैं. इसके लिए देश के युवा, महिला, किसान और गरीब को विकसित करने की आवश्यकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 33% महिला आरक्षण देकर देश की आधी आबादी को अधिकार देने का कार्य किया भारत कृषि प्रधान देश है. यहां पर खेती को उत्तम माना जाता है इसलिए किसानों की आय को भी दोगुना और उनको आधुनिकता से जोड़ने के लिए सरकार के प्रयास फलीभूत हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें : इंडिया गठबंधन की हार पर अखिलेश का तंज, बोले- अहंकार खत्म हो गया, अब आगे रास्ता निकलेगा