ETV Bharat / state

बेसिक शिक्षा को मिले दो नए खंड शिक्षाधिकारी - बेसिक शिक्षा विभाग

फर्रुखाबाद जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग को दो नवनियुक्त खंड शिक्षाधिकारी मिल गए हैं. खंड शिक्षाधिकारी की परीक्षा पास करने वाले अभ्यार्थियों को मुख्यमंत्री ने शनिवार को लखनऊ स्थित लोक भवन में नियुक्ति पत्र बांटे. जिससे जिले को दो बीईओ और मिल गए हैं. अब जिले में बीईओ को एक ही पद रिक्त बचा है.

etv bharat
बेसिक शिक्षा को मिले दो नए खंड शिक्षाधिकारी
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 2:00 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में बेसिक शिक्षा विभाग को दो नवनियुक्त खंड शिक्षाधिकारी मिल गए हैं. शासन की ओर से जिले में दोनों की तैनाती कर दी गई है. इससे जिले में दो बीईओ की कमी पूरी हो जाएगी. लंबे समय से नगर शिक्षाधिकारी का पद भी रिक्त चल रहा था और मुख्यालय पर वरिष्ठतम खंड शिक्षाधिकारी की कमी है. ऐसे में दो बीईओ आने से दोनों पदों की भरपाई हो सकेगी.

इसे भी पढ़ें- 31 मार्च को खत्म हो रही कई स्कूलों की मान्यता, चिंताएं बढ़ी


जिले को मिले दो खंड शिक्षाधिकारी
जिले में 10 खंड शिक्षा अधिकारियों की आवश्यकता है. लेकिन, यहां सात खंड शिक्षा अधिकारी तैनात थे. नगर क्षेत्र फर्रुखाबाद और कायमगंज में खंड शिक्षा अधिकारियों के पद कई सालों से रिक्त पड़े थे. बीते दिनों प्रदेश में खंड शिक्षा अधिकारियों की परीक्षा हुई थी. जिसमें 271 अभ्यार्थी पास हुए थे. इन लोगों को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र बांटे. इनमें जिला बाराबंकी के सतीश कुमार व जौनपुर के उदय कुमार को तैनाती फर्रुखाबाद में की गई है. इन दोनों के चार्ज ग्रहण करने के बाद अब जिले में सिर्फ बीईओ का एक ही पद रिक्त बचेगा.

शासन की ओर से यहां पर नवनियुक्त बीईओ सतीश कुमार वर्मा और उदय कुमार की तैनाती की गई है. जिले के दो बीईओ और मिल गए हैं. उनके आने के बाद विभागीय कार्य में तेजी आएगी.
-लालजी यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी

फर्रुखाबाद: जिले में बेसिक शिक्षा विभाग को दो नवनियुक्त खंड शिक्षाधिकारी मिल गए हैं. शासन की ओर से जिले में दोनों की तैनाती कर दी गई है. इससे जिले में दो बीईओ की कमी पूरी हो जाएगी. लंबे समय से नगर शिक्षाधिकारी का पद भी रिक्त चल रहा था और मुख्यालय पर वरिष्ठतम खंड शिक्षाधिकारी की कमी है. ऐसे में दो बीईओ आने से दोनों पदों की भरपाई हो सकेगी.

इसे भी पढ़ें- 31 मार्च को खत्म हो रही कई स्कूलों की मान्यता, चिंताएं बढ़ी


जिले को मिले दो खंड शिक्षाधिकारी
जिले में 10 खंड शिक्षा अधिकारियों की आवश्यकता है. लेकिन, यहां सात खंड शिक्षा अधिकारी तैनात थे. नगर क्षेत्र फर्रुखाबाद और कायमगंज में खंड शिक्षा अधिकारियों के पद कई सालों से रिक्त पड़े थे. बीते दिनों प्रदेश में खंड शिक्षा अधिकारियों की परीक्षा हुई थी. जिसमें 271 अभ्यार्थी पास हुए थे. इन लोगों को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र बांटे. इनमें जिला बाराबंकी के सतीश कुमार व जौनपुर के उदय कुमार को तैनाती फर्रुखाबाद में की गई है. इन दोनों के चार्ज ग्रहण करने के बाद अब जिले में सिर्फ बीईओ का एक ही पद रिक्त बचेगा.

शासन की ओर से यहां पर नवनियुक्त बीईओ सतीश कुमार वर्मा और उदय कुमार की तैनाती की गई है. जिले के दो बीईओ और मिल गए हैं. उनके आने के बाद विभागीय कार्य में तेजी आएगी.
-लालजी यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.