फर्रुखाबाद: जनपद में गश्त के लिए गए सिपाहियों से कुछ दबंगों ने मारपीट कर दी. फर्रुखाबाद कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. हमले में घायल सिपाहियों का मेडिकल करवा दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया. मामले की जांच जारी है.
चीता मोबाइल के सिपाही राजकुमार और विश्वेन्द्र प्रताप सिंह गश्त के लिए गए हुए थे. फर्रुखाबाद कोतवाली के लकुला गिहार में उन्होंने एक युवक बुद्ध पाल की चेकिंग करने का प्रयास किया. तभी आरोपी बुद्धपाल ने अपने साथियों के साथ सिपाहियों पर हमला कर दिया. दोनों सिपाहियों से जमकर मारपीट की. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी.
यह भी पढ़ें : एमएलसी सपा प्रत्याशी डॉ. कफील का आरोप, 6 किमी. में पुलिस ने 6 बार चेक की मेरी गाड़ी
आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को विभाग से निकलवाने की धमकी तक दे डाली. हमले में दोनों सिपाही घायल हो गए. वहीं, दबंग घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. सीओ प्रदीप कुमार ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि थाना फर्रुखाबाद के दोनों कॉन्स्टेबल राजकुमार और विश्वेंद्र प्रताप सिंह लकूला गिहार बस्ती में गश्त पर मौजूद थे. गश्त के दौरान एक संदिग्ध ने चेकिंग का विरोध किया. उसके बाद आरोपी ने अपने साथियों के साथ पुलिसकर्मियों से अभद्रता करके मारपीट की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप