फर्रुखाबादः समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी नें बताया कि सरकार जन विरोधी, गरीब विरोधी और आम आदमी विरोधी बजट लाई है. इससे आम आदमी को कोई लाभ नहीं मिला है. बजट केवल पूंजीपतियों के लिए पेश हुआ है.
बजट से आम आदमी निराश
सपा के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष विजय यादव और जिला पंचायत सदस्य विजय यादव नें बताया कि सरकार का बजट आम लोगों के लिए नहीं केवल खास लोगों के लिए है. बजट से आम आदमी निराश है.
किसान विरोधी है बजट
कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय कटियार ने बताया कि बजट किसान विरोधी, रोजगार विरोधी है. बजट पूरी तरफ विफल है. सरकार केवल हिन्दू-मुसलमानों को लड़ानें का कार्य कर रही है. बजट में रोजगार की या किसान की कोई बात नहीं हुई है. नौजवान और किसान हतास हुआ है.
जिलाध्यक्ष नरेंद्र पाल जाटव नें बताया कि बजट ने गरीब और बेरोजगार को निराश किया है. इसके साथ ही मंहगाई पर कोई बात नहीं हुई है. सरकार बजट में जो वादे करती उन्हें पूरे नहीं करती है. सरकार अपने वादों को जमीन पर उतारे. फिलहाल बजट फेल है.
बजट सर्वस्पर्शीय
भाजपा के पश्चिमी का नगर मंडल अध्यक्ष विकास पाण्डेय, पूर्वी नगर मंडल अध्यक्ष राजकुमार वर्मा नें बताया कि मोदी सरकार का बजट सर्वस्पर्शीय है. बजट में जहां एक ओर बड़े रोजगार देने वाले उद्योगों को सहूलियत दी गई है. वहीं आम आदमी और किसान के लिए भी बजट में काम हुआ है. बजट आत्मनिर्भर भारत की तरह एक पहल है. जो मील का पत्थर साबित होगा.