ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में आज से शुरू होगी अग्निवीर भर्ती, 12 जनपदों के अभ्यर्थी आएंगे

author img

By

Published : Aug 18, 2022, 9:20 PM IST

Updated : Aug 19, 2022, 7:22 AM IST

फर्रुखाबाद में जिले में 19 अगस्त से अग्निवीर भर्ती शुरू होने वाली है. इस भर्ती में शामिल होने के लिए प्रदेश के 12 जिलों से अभ्यार्थी आएंगे.

etv bharat
अग्निवीर भर्ती

फर्रुखाबादः जिले में भारत सरकार की अग्निपथ योजना के तहत होने वाली भर्ती की तैयारी की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिले में अग्निवीर की भर्ती पहली बार 19 अगस्त से शुरू हो रही है. जिला प्रशासन के मुताबिक अग्निवीर भर्ती के लिए प्रदेश के 12 जिलों से 1 लाख 13 हजार अभ्यर्थी फर्रुखाबाद पहुंचेंगे.

जानकारी देते डीएम संजय कुमार सिंह .

डीएम संजय कुमार सिंह व एएसपी अशोक कुमार मीणा के मुताबिक सेना की अग्निवीर भर्ती को लेकर शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस रहेगी. बरगदिया घाट से लेकर शहर के 35 प्वाइंटों पर पुलिस के जवान पीएसी के साथ ड्यूटी करेंगे. नौजवानों पर पूरी नजर रखी जाएगी. दौड़ में फेल होने वाले नौजवानों को बस में बैठाकर वापस भेजा जाएगा. रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन बरगदिया घाट, फतेहगढ़ चौराहा पर भी पुलिस फोर्स अगल-अलग शिफ्टों में ड्यूटी करेगा. चप्पे-चप्पे पर निगरानी को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

पढ़ेंः अग्निपथ योजना: पांच लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, यूपी और उत्तराखंड के युवाओं में अग्निवीर बनने का जोश

अग्निवीर भर्ती 19 अगस्त से 10 सितंबर तक होनी है. इसमें 12 जनपदों के अभ्यर्थी आएंगे. पीलीभीत, शाहजहांपुर, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, फर्रुखाबाद, बरेली, बदायूं, लखीमपुर, संभल, हरदोई, बहराइच के अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है. करीब 1 लाख 13 हजार अभ्यर्थियों ने भर्ती के लिए आवेदन किया है.

पढ़ेंः 'अग्निवीर' बनने को बेताब आगरा के युवा, बोले- टैंक को देख मिलती है ऊर्जा, सेना की वर्दी पहनना गर्व की बात

फर्रुखाबादः जिले में भारत सरकार की अग्निपथ योजना के तहत होने वाली भर्ती की तैयारी की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिले में अग्निवीर की भर्ती पहली बार 19 अगस्त से शुरू हो रही है. जिला प्रशासन के मुताबिक अग्निवीर भर्ती के लिए प्रदेश के 12 जिलों से 1 लाख 13 हजार अभ्यर्थी फर्रुखाबाद पहुंचेंगे.

जानकारी देते डीएम संजय कुमार सिंह .

डीएम संजय कुमार सिंह व एएसपी अशोक कुमार मीणा के मुताबिक सेना की अग्निवीर भर्ती को लेकर शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस रहेगी. बरगदिया घाट से लेकर शहर के 35 प्वाइंटों पर पुलिस के जवान पीएसी के साथ ड्यूटी करेंगे. नौजवानों पर पूरी नजर रखी जाएगी. दौड़ में फेल होने वाले नौजवानों को बस में बैठाकर वापस भेजा जाएगा. रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन बरगदिया घाट, फतेहगढ़ चौराहा पर भी पुलिस फोर्स अगल-अलग शिफ्टों में ड्यूटी करेगा. चप्पे-चप्पे पर निगरानी को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

पढ़ेंः अग्निपथ योजना: पांच लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, यूपी और उत्तराखंड के युवाओं में अग्निवीर बनने का जोश

अग्निवीर भर्ती 19 अगस्त से 10 सितंबर तक होनी है. इसमें 12 जनपदों के अभ्यर्थी आएंगे. पीलीभीत, शाहजहांपुर, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, फर्रुखाबाद, बरेली, बदायूं, लखीमपुर, संभल, हरदोई, बहराइच के अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है. करीब 1 लाख 13 हजार अभ्यर्थियों ने भर्ती के लिए आवेदन किया है.

पढ़ेंः 'अग्निवीर' बनने को बेताब आगरा के युवा, बोले- टैंक को देख मिलती है ऊर्जा, सेना की वर्दी पहनना गर्व की बात

Last Updated : Aug 19, 2022, 7:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.