फर्रुखाबादः जिले में भारत सरकार की अग्निपथ योजना के तहत होने वाली भर्ती की तैयारी की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिले में अग्निवीर की भर्ती पहली बार 19 अगस्त से शुरू हो रही है. जिला प्रशासन के मुताबिक अग्निवीर भर्ती के लिए प्रदेश के 12 जिलों से 1 लाख 13 हजार अभ्यर्थी फर्रुखाबाद पहुंचेंगे.
डीएम संजय कुमार सिंह व एएसपी अशोक कुमार मीणा के मुताबिक सेना की अग्निवीर भर्ती को लेकर शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस रहेगी. बरगदिया घाट से लेकर शहर के 35 प्वाइंटों पर पुलिस के जवान पीएसी के साथ ड्यूटी करेंगे. नौजवानों पर पूरी नजर रखी जाएगी. दौड़ में फेल होने वाले नौजवानों को बस में बैठाकर वापस भेजा जाएगा. रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन बरगदिया घाट, फतेहगढ़ चौराहा पर भी पुलिस फोर्स अगल-अलग शिफ्टों में ड्यूटी करेगा. चप्पे-चप्पे पर निगरानी को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
अग्निवीर भर्ती 19 अगस्त से 10 सितंबर तक होनी है. इसमें 12 जनपदों के अभ्यर्थी आएंगे. पीलीभीत, शाहजहांपुर, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, फर्रुखाबाद, बरेली, बदायूं, लखीमपुर, संभल, हरदोई, बहराइच के अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है. करीब 1 लाख 13 हजार अभ्यर्थियों ने भर्ती के लिए आवेदन किया है.