फर्रुखाबाद: जिले में रविवार को हार्टअटैक के कारण अपर जिला जज गौरव चौधरी का निधन हो गया. सरकारी आवास पर अचानक उनकी हालत बिगड़ी. उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे
अपर जिला जज गौरव चौधरी मूल रूप से मुजफ्फरनगर के निवासी थे. फर्रुखाबाद में वे पत्नी और बच्चों के साथ जुडिशियल कॉलोनी में रहते थे. रविवार शाम उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी. आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए राम मनोहर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अपर जिला जज के निधन की खबर सुनकर जिला जज चवन प्रकाश सहित कई न्यायिक अधिकारी और सीओ सिटी नितेश सिंह, कोतवाली प्रभारी वेद प्रकाश पांडे उनके आवास पर पहुंचे.
गौरव चौधरी वर्तमान में अपर जिला जज फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम में तैनात थे. कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. देर शाम उनका पोस्टमार्टम डॉ. सुमित कुमार और डॉ. उमेश अग्निहोत्री के पैनल ने किया. डॉक्टरों ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से अपर जिला जज का निधन हो गया.