ETV Bharat / state

बीडीओ पर कार्रवाई के निर्देश, सचिव और लेखपाल निलंबित

फर्रुखाबाद में 5 पंचायत भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे सीडीओ को पंचायत घर की जमीन पर अतिक्रमण मिला. इससे नाराज सीडीओ ने सचिव को तत्काल निलंबित करने और खंड विकास अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की चेतावनी दी.

Farrukhabad CDO inspection
बीडीओ पर कार्रवाई के निर्देश
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 5:02 PM IST

Updated : Feb 18, 2021, 8:40 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में 5 वर्षों में जो काम प्रधान और सेक्रेटरी ने गांव में करवाए हैं, उसकी पोल खुलने लगी है. पंचायत भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे सीडीओ को पंचायत घर की जमीन पर अतिक्रमण मिला, जबकि पंचायत सचिव द्वारा निर्माण कार्य शुरू कर दिए जाने की झूठी रिपोर्टिंग की जा रही थी. इससे नाराज सीडीओ ने सचिव को तत्काल निलंबित करने और खंड विकास अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की चेतावनी दी. सीडीओ ने अतिक्रमण को अपने सामने हटवाया.


सीडीओ डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने बुधवार को गांव कांधेमई में निरीक्षण किया. सचिव पवन नायक ने पंचायत घर का निर्माण 4 दिन पूर्व भी शुरू करा देने की रिपोर्ट दे दी थी, लेकिन मौके पर काम होता नहीं मिला. वहीं भूमि पर कब्जा देख सीडीओ ने खंड विकास अधिकारी विजय कुमार और सचिव से कड़ी नाराजगी व्यक्त की सचिव को निलंबित करने तथा खंड विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.

इसी दौरान एक युवक द्वारा वीडियो बनाए जाने पर सीडीओ ने उससे पूछा तो वह सीडीओ से उलझ गया. सीडीओ ने उसे थाना नवाबगंज भिजवा दिया. कार्यवाहक थाना प्रभारी विनोद कुमार यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. लेखपाल और कानूनगो द्वारा पैमाइश के बाद जगह को खाली कराया गया.

नगला हुशा की गुड्डी देवी ने पिता की मौत के बाद लेखपाल पर वरासत दर्ज न करने की शिकायत की. डीएम ने लेखपाल राजस्व निरीक्षक को फटकार लगाते हुए तत्काल वरासत दर्ज करने के निर्देश दिए. अहलादपुर भटोली निवासी राम बेटी ने कहा कि पति ध्यान पाल की मौत होने के बाद परिवारिक लाभ के लिए रिपोर्ट लगाने के लिए लेखपाल ने सुविधा शुल्क लिया और 6 महीने बाद भी वरासत दर्ज नहीं की. डीएम ने एसडीएम को लेखपाल मोहित गुप्ता को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए.

फर्रुखाबाद: जिले में 5 वर्षों में जो काम प्रधान और सेक्रेटरी ने गांव में करवाए हैं, उसकी पोल खुलने लगी है. पंचायत भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे सीडीओ को पंचायत घर की जमीन पर अतिक्रमण मिला, जबकि पंचायत सचिव द्वारा निर्माण कार्य शुरू कर दिए जाने की झूठी रिपोर्टिंग की जा रही थी. इससे नाराज सीडीओ ने सचिव को तत्काल निलंबित करने और खंड विकास अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की चेतावनी दी. सीडीओ ने अतिक्रमण को अपने सामने हटवाया.


सीडीओ डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने बुधवार को गांव कांधेमई में निरीक्षण किया. सचिव पवन नायक ने पंचायत घर का निर्माण 4 दिन पूर्व भी शुरू करा देने की रिपोर्ट दे दी थी, लेकिन मौके पर काम होता नहीं मिला. वहीं भूमि पर कब्जा देख सीडीओ ने खंड विकास अधिकारी विजय कुमार और सचिव से कड़ी नाराजगी व्यक्त की सचिव को निलंबित करने तथा खंड विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.

इसी दौरान एक युवक द्वारा वीडियो बनाए जाने पर सीडीओ ने उससे पूछा तो वह सीडीओ से उलझ गया. सीडीओ ने उसे थाना नवाबगंज भिजवा दिया. कार्यवाहक थाना प्रभारी विनोद कुमार यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. लेखपाल और कानूनगो द्वारा पैमाइश के बाद जगह को खाली कराया गया.

नगला हुशा की गुड्डी देवी ने पिता की मौत के बाद लेखपाल पर वरासत दर्ज न करने की शिकायत की. डीएम ने लेखपाल राजस्व निरीक्षक को फटकार लगाते हुए तत्काल वरासत दर्ज करने के निर्देश दिए. अहलादपुर भटोली निवासी राम बेटी ने कहा कि पति ध्यान पाल की मौत होने के बाद परिवारिक लाभ के लिए रिपोर्ट लगाने के लिए लेखपाल ने सुविधा शुल्क लिया और 6 महीने बाद भी वरासत दर्ज नहीं की. डीएम ने एसडीएम को लेखपाल मोहित गुप्ता को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए.

Last Updated : Feb 18, 2021, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.